ETV Bharat / city

JoSAA Counselling 2022 शुरू, 54477 सीटों पर मिलेगा प्रवेश...10 दिन का समय, विद्यार्थी नहीं करें जल्दबाजी - जोसा काउंसलिंग

जोसा की काउंसलिंग (JoSAA counselling 2022) सोमवार से शुरू हो गई है. काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग और लॉकिंग में 10 दिन का समय दिया है. ऐसे में विद्यार्थी जल्दबाजी नहीं करें. विद्यार्थी आवंटित सीट पर विड्रॉल पांचवें राउंड तक ही कर सकेंगे.

JoSAA counselling 2022 from 12th September, know do's and dont's
JoSAA counselling 2022 शुरू, 54477 सीटों पर मिलेगा प्रवेश...10 दिन का समय, विद्यार्थी नहीं करें जल्दबाजी
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 7:42 PM IST

Updated : Sep 13, 2022, 9:21 AM IST

कोटा. देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE ADVANCED 2022) के परिणाम के बाद सोमवार से ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) की काउंसलिंग शुरू हो गई (JoSAA counselling 2022 start from 12th September) है. इस JoSAA काउंसलिंग में आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी, जीएफटीआई और आईआईएसटी शिबपुर को मिलाकर 54477 सीटें हैं. जिनमें 23 आईआईटी में 16598 और 32 एनआईटी की 23994 सीटें हैं. इसी तरह से 26 ट्रिपल आईटी में 7126 और 33 जीएफटीआई की 6759 सीटें हैं.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि JoSAA काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग और लॉकिंग में 10 दिन का समय दिया है. ऐसे में विद्यार्थी जल्दबाजी नहीं करें. JoSAA के जारी "बिजनेस-रूल्स" ठीक से पढ़ कर समझ लें. एक्सपर्ट की राय और बिना किसी हड़बड़ी व जल्दबाजी के तय समय सीमा में पूर्ण करें. जोसा काउंसलिंग 6 राउंड में चलेगी. रिपोर्टिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की ऑनलाइन प्रक्रिया में अगर क्वेरी भी होगी, जिसका विद्यार्थियों को तय समय पर ध्यान देना होगा. आवंटित सीट को विड्रॉल पांचवें राउंड तक ही कर सकेगा.

पढ़ें: JEE Advanced 2022: टॉपर्स में आईआईटी मद्रास जोन अव्वल, कोटा के बदौलत सर्वाधिक सिलेक्शन जोन दिल्ली से

114 इंजीनियरिंग कॉलेजों के 620 से ज्यादा प्रोग्राम की मिलेगा प्रवेश: निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई एडवांस्ड से इस वर्ष 23 आईआईटी की कुल 16598 सीटों के लिए 40712 विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई किया गया. इसमें 34196 छात्र व 6516 छात्राएं शामिल हैं. इसी तरह से जेईई मेन 2022 परीक्षा के परिणाम के बाद एनआईटी, ट्रिपल आईटी और जीएफआईटी के लिए भी विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. आहूजा ने बताया कि आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी व जीएफटीआई के कुल 114 इंजीनियरिंग संस्थानों की 620 से ज्यादा प्रोग्राम्स के लिए यह काउंसलिंग शुरू हो गई है.

पढ़ें: JEE ADVANCED 2022 रिजल्ट जारी, कोटा में पढ़ रहे MP के मयंक मोटवानी ने हासिल किया AIR 5

विद्यार्थी इन सवालों को ध्यान में रखकर भरें प्राथमिकता:

  • किसे प्राथमिकता दें?, इंजीनियरिंग संस्थान को या ब्रांच?
  • नए आईआईटी बेहतर है अथवा टॉप एनआईटी?
  • टॉप आईआईटी की नान कोर ब्रांच को चुने या नए एनआईटी की कोर ब्रांच को?
  • चॉइस फिलिंग का सीक्वेंस कैसा हो?
  • 4 वर्षीय बीटेक डिग्री पाठ्यक्रम, इंटीग्रेटेड-एमटेक व डुएल डिग्री कोर्स में से कौन बेहतर?

पढ़ें: JEE ADVANCED 2022 का री-एग्जाम को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका, 8 सितंबर को होगी सुनवाई

प्रशासनिक या विदेश सेवा, जल्द जॉब या एंटरप्रेन्योर बनना चाहते हैं तो यह ध्यान रखें

1.इंजीनियरिंग के बाद भारतीय प्रशासनिक या विदेश सेवा की तैयारी करना चाहते हैं?
एक्सपर्ट देव शर्मा के अनुसार भारतीय प्रशासनिक या विदेश सेवा में जाने की इच्छा है, तो वे ब्रांच की चिंता छोड़ दें. वे ऐसे संस्थान का चयन करें. जहां इन प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए माहौल हो. राजधानी दिल्ली में स्थित संस्थान इसके लिए बेस्ट विकल्प हैं. ऐसे विद्यार्थियों को ब्रांच की अपेक्षा संस्थान को प्राथमिकता दें.

2. शीघ्र से शीघ्र जॉब करना चाहते हैं?
4 वर्षीय बीटेक कोर्स में प्रवेश को प्राथमिकता हो. इसके अलावा डुएल डिग्री कोर्स व बाद में इंटीग्रिटेड कोर्स का चयन करें. ऐसी स्थिति में उन्हें कोर-ब्रांचेज, कंप्यूटर-साइंस,इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन,मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल व सिविल का ही चयन करना होगा. ऐसी स्थिति में संस्थान के चयन की अपेक्षा ब्रांच के चयन को प्राथमिकता देनी होगी.

3.एटंरप्रेनयोर बन स्वयं का व्यवसाय करना चाहते हैं?
-जो विद्यार्थी स्टार्टअप की दुनिया में कदम रखना चाहते है. उन्हें कंप्यूटर साइंस या इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी को प्राथमिकता पर रखना होगा. देव शर्मा ने बताया कि नए आईआईटी संस्थानों की नान कोर ब्रांचेज के सापेक्ष विद्यार्थी टॉप एनआईटी की कोर ब्रांचेज को प्राथमिकता दें.

4. विदेशी संस्थानों से उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं?
विदेशों से उच्च शिक्षा में रुचि रखते हैं उन्हें दिल्ली, मुंबई,मद्रास, हैदराबाद, बेंगलुरु तथा दक्षिण-भारत के अन्य इंजीनियरिंग-संस्थानों की कोर-ब्रांचेज चीज को प्राथमिकता देनी होगी.

कोटा. देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE ADVANCED 2022) के परिणाम के बाद सोमवार से ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) की काउंसलिंग शुरू हो गई (JoSAA counselling 2022 start from 12th September) है. इस JoSAA काउंसलिंग में आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी, जीएफटीआई और आईआईएसटी शिबपुर को मिलाकर 54477 सीटें हैं. जिनमें 23 आईआईटी में 16598 और 32 एनआईटी की 23994 सीटें हैं. इसी तरह से 26 ट्रिपल आईटी में 7126 और 33 जीएफटीआई की 6759 सीटें हैं.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि JoSAA काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग और लॉकिंग में 10 दिन का समय दिया है. ऐसे में विद्यार्थी जल्दबाजी नहीं करें. JoSAA के जारी "बिजनेस-रूल्स" ठीक से पढ़ कर समझ लें. एक्सपर्ट की राय और बिना किसी हड़बड़ी व जल्दबाजी के तय समय सीमा में पूर्ण करें. जोसा काउंसलिंग 6 राउंड में चलेगी. रिपोर्टिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की ऑनलाइन प्रक्रिया में अगर क्वेरी भी होगी, जिसका विद्यार्थियों को तय समय पर ध्यान देना होगा. आवंटित सीट को विड्रॉल पांचवें राउंड तक ही कर सकेगा.

पढ़ें: JEE Advanced 2022: टॉपर्स में आईआईटी मद्रास जोन अव्वल, कोटा के बदौलत सर्वाधिक सिलेक्शन जोन दिल्ली से

114 इंजीनियरिंग कॉलेजों के 620 से ज्यादा प्रोग्राम की मिलेगा प्रवेश: निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई एडवांस्ड से इस वर्ष 23 आईआईटी की कुल 16598 सीटों के लिए 40712 विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई किया गया. इसमें 34196 छात्र व 6516 छात्राएं शामिल हैं. इसी तरह से जेईई मेन 2022 परीक्षा के परिणाम के बाद एनआईटी, ट्रिपल आईटी और जीएफआईटी के लिए भी विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. आहूजा ने बताया कि आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी व जीएफटीआई के कुल 114 इंजीनियरिंग संस्थानों की 620 से ज्यादा प्रोग्राम्स के लिए यह काउंसलिंग शुरू हो गई है.

पढ़ें: JEE ADVANCED 2022 रिजल्ट जारी, कोटा में पढ़ रहे MP के मयंक मोटवानी ने हासिल किया AIR 5

विद्यार्थी इन सवालों को ध्यान में रखकर भरें प्राथमिकता:

  • किसे प्राथमिकता दें?, इंजीनियरिंग संस्थान को या ब्रांच?
  • नए आईआईटी बेहतर है अथवा टॉप एनआईटी?
  • टॉप आईआईटी की नान कोर ब्रांच को चुने या नए एनआईटी की कोर ब्रांच को?
  • चॉइस फिलिंग का सीक्वेंस कैसा हो?
  • 4 वर्षीय बीटेक डिग्री पाठ्यक्रम, इंटीग्रेटेड-एमटेक व डुएल डिग्री कोर्स में से कौन बेहतर?

पढ़ें: JEE ADVANCED 2022 का री-एग्जाम को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका, 8 सितंबर को होगी सुनवाई

प्रशासनिक या विदेश सेवा, जल्द जॉब या एंटरप्रेन्योर बनना चाहते हैं तो यह ध्यान रखें

1.इंजीनियरिंग के बाद भारतीय प्रशासनिक या विदेश सेवा की तैयारी करना चाहते हैं?
एक्सपर्ट देव शर्मा के अनुसार भारतीय प्रशासनिक या विदेश सेवा में जाने की इच्छा है, तो वे ब्रांच की चिंता छोड़ दें. वे ऐसे संस्थान का चयन करें. जहां इन प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए माहौल हो. राजधानी दिल्ली में स्थित संस्थान इसके लिए बेस्ट विकल्प हैं. ऐसे विद्यार्थियों को ब्रांच की अपेक्षा संस्थान को प्राथमिकता दें.

2. शीघ्र से शीघ्र जॉब करना चाहते हैं?
4 वर्षीय बीटेक कोर्स में प्रवेश को प्राथमिकता हो. इसके अलावा डुएल डिग्री कोर्स व बाद में इंटीग्रिटेड कोर्स का चयन करें. ऐसी स्थिति में उन्हें कोर-ब्रांचेज, कंप्यूटर-साइंस,इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन,मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल व सिविल का ही चयन करना होगा. ऐसी स्थिति में संस्थान के चयन की अपेक्षा ब्रांच के चयन को प्राथमिकता देनी होगी.

3.एटंरप्रेनयोर बन स्वयं का व्यवसाय करना चाहते हैं?
-जो विद्यार्थी स्टार्टअप की दुनिया में कदम रखना चाहते है. उन्हें कंप्यूटर साइंस या इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी को प्राथमिकता पर रखना होगा. देव शर्मा ने बताया कि नए आईआईटी संस्थानों की नान कोर ब्रांचेज के सापेक्ष विद्यार्थी टॉप एनआईटी की कोर ब्रांचेज को प्राथमिकता दें.

4. विदेशी संस्थानों से उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं?
विदेशों से उच्च शिक्षा में रुचि रखते हैं उन्हें दिल्ली, मुंबई,मद्रास, हैदराबाद, बेंगलुरु तथा दक्षिण-भारत के अन्य इंजीनियरिंग-संस्थानों की कोर-ब्रांचेज चीज को प्राथमिकता देनी होगी.

Last Updated : Sep 13, 2022, 9:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.