ETV Bharat / city

JoSAA Counseling 2021: IIT और NIT में प्रवेश के लिए दूसरी मॉक सीट एलॉटमेंट का परिणाम जारी, 1 लाख 44 हजार विद्यार्थी हुए शामिल - आर्किटेक्चर कोर्सेज

JoSAA 2021 काउंसलिंग ने IIT और NIT में प्रवेश के लिए दूसरी मॉक सीट अलॉटमेंट का परिणाम जारी कर दिया है. मॉकसीट अलॉटमेंट-2 में 1 लाख 44 हजार 603 विद्यार्थियों ने भाग लिया.

JoSAA Counseling 2021
IIT और NIT में प्रवेश के लिए दूसरी मॉकसीट एलॉटमेंट का परिणाम जारी
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 3:26 PM IST

कोटा. जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) 2021 के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को मॉकसीट अलॉटमेंट-2 का परिणाम जारी कर दिया गया. मॉकसीट अलॉटमेंट-2(Mock Sheet Allotment-2) में 1 लाख 44 हजार 603 विद्यार्थियों ने भाग लिया. इन विद्यार्थीयों ने कुल 1 करोड़ 51 लाख 98 हजार 602 च्वॉइस भरी है. इन आंकड़ों के अनुसार औसतन प्रति विद्यार्थी की ओर से 100 से अधिक च्वॉइस भरी गई. मॉकसीट अलॉटमेंट-2 का परिणाम जारी होने के बाद सीट-अलॉटमेंट में सफल विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे हैं. सीट-अलॉटमेंट में असफल विद्यार्थियों को निराशा हुई.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जिन विद्यार्थियों को सीट-अलॉट नहीं हुई है, उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि मॉक शीट अलॉटमेंट-2 (Mock Sheet Allotment-2) सिर्फ इंडिकेटिव है, यानि विद्यार्थी को मिल सकने वाली इंजीनियरिंग या आर्किटेक्चर सीट की केवल संभावना है. इस राउंड में इंजीनियरिंग/आर्किटेक्चर सीट अलॉट नहीं होने पर विद्यार्थी विशेषज्ञों की राय लेकर चॉइस-फिलिंग के प्राथमिकता में परिवर्तन करें. चॉइस-फिलिंग के प्रायरिटी-ऑर्डर में परिवर्तन करने के लिए विद्यार्थियों के पास 25 अक्टूबर तक का समय है. JoSAA 2021 काउंसलिंग शेड्यूल के आधार पर चॉइस फिलिंग और लाकिंग की 25 अक्टूबर अंतिम तारीख है.

पढ़ें. पटवारी भर्ती परीक्षा: कोटा का बाबू निकला 'डमी कैंडिडेट्स' का सरगना! उदयपुर में पकड़ा गया एक और 'मुन्ना भाई'

जोसा काउंसलिंग (JoSAA Counseling) के आधार पर ही देश के विभिन्न इंजीनियरिंग/आर्किटेक्चर संस्थानों जैसे आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल-आईटी और गवर्नमेंट फंडेड टेक्निकल इंस्टिट्यूट्स जीएफटीआई के अंडर-ग्रेजुएट, डुएल-डिग्री इंटीग्रेटेड इंजीनियरिंग/आर्किटेक्चर कोर्सेज में प्रवेश दिया जाता है.

कोटा. जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) 2021 के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को मॉकसीट अलॉटमेंट-2 का परिणाम जारी कर दिया गया. मॉकसीट अलॉटमेंट-2(Mock Sheet Allotment-2) में 1 लाख 44 हजार 603 विद्यार्थियों ने भाग लिया. इन विद्यार्थीयों ने कुल 1 करोड़ 51 लाख 98 हजार 602 च्वॉइस भरी है. इन आंकड़ों के अनुसार औसतन प्रति विद्यार्थी की ओर से 100 से अधिक च्वॉइस भरी गई. मॉकसीट अलॉटमेंट-2 का परिणाम जारी होने के बाद सीट-अलॉटमेंट में सफल विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे हैं. सीट-अलॉटमेंट में असफल विद्यार्थियों को निराशा हुई.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जिन विद्यार्थियों को सीट-अलॉट नहीं हुई है, उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि मॉक शीट अलॉटमेंट-2 (Mock Sheet Allotment-2) सिर्फ इंडिकेटिव है, यानि विद्यार्थी को मिल सकने वाली इंजीनियरिंग या आर्किटेक्चर सीट की केवल संभावना है. इस राउंड में इंजीनियरिंग/आर्किटेक्चर सीट अलॉट नहीं होने पर विद्यार्थी विशेषज्ञों की राय लेकर चॉइस-फिलिंग के प्राथमिकता में परिवर्तन करें. चॉइस-फिलिंग के प्रायरिटी-ऑर्डर में परिवर्तन करने के लिए विद्यार्थियों के पास 25 अक्टूबर तक का समय है. JoSAA 2021 काउंसलिंग शेड्यूल के आधार पर चॉइस फिलिंग और लाकिंग की 25 अक्टूबर अंतिम तारीख है.

पढ़ें. पटवारी भर्ती परीक्षा: कोटा का बाबू निकला 'डमी कैंडिडेट्स' का सरगना! उदयपुर में पकड़ा गया एक और 'मुन्ना भाई'

जोसा काउंसलिंग (JoSAA Counseling) के आधार पर ही देश के विभिन्न इंजीनियरिंग/आर्किटेक्चर संस्थानों जैसे आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल-आईटी और गवर्नमेंट फंडेड टेक्निकल इंस्टिट्यूट्स जीएफटीआई के अंडर-ग्रेजुएट, डुएल-डिग्री इंटीग्रेटेड इंजीनियरिंग/आर्किटेक्चर कोर्सेज में प्रवेश दिया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.