ETV Bharat / city

जेईई एडवांस्ड 2021 में ऑल इंडिया टॉपर रहा था परफेक्ट स्कोर से 12 अंक दूर, रिपोर्ट जारी - ETV Bharat Rajasthan news

ज्वाइंट इंप्लीमेंटेशन कमेटी ने जेईई एडवांस्ड 2021 परीक्षा के आंकड़े जारी किए हैं. इस 2656 पेज की रिपोर्ट में जेईई एडवांस्ड 2021 में ऑल इंडिया टॉपर मृदुल अग्रवाल ने 348 अंक प्राप्त किए हैं, जो कि परफेक्ट स्कोर 360/360 से केवल 12 अंक कम है. इसके साथ ही मृदुल अग्रवाल ने पिछले 3 सालों में सर्वाधिक अंक लाने वाले कैंडिडेट भी बने हैं.

JEE Advanced
जेईई एडवांस्ड
author img

By

Published : Aug 12, 2022, 3:35 PM IST

कोटा. देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड 2021 परीक्षा के आंकड़े और 2625 पेज की रिपोर्ट ज्वाइंट इंप्लीमेंटेशन कमेटी की ओर से जारी की गई है. इसके अनुसार जेईई एडवांस्ड 2021 का ऑल इंडिया टॉपर परफेक्ट स्कोर 360/360 हांसिल करने से केवल 12 अंकों से चूका है. जेईई एडवांस्ड 2021 में ऑल इंडिया रैंक 1 लाने वाले मृदुल अग्रवाल ने 348 अंक प्राप्त किए हैं. साथ ही मृदुल अग्रवाल ने केवल ऑल इंडिया रैंक 1 ही नहीं, पिछले 3 साल में सर्वाधिक अंक लाने वाले कैंडिडेट भी बने हैं.

कोटा एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जारी की गई रिपोर्ट (Jee Advanced 2021 Marks Released) के अनुसार वर्ष 2021 में 3213 फीमेल सुपरन्यूमैरेरी सीटें आवंटित की गई. जबकि पिछले 3 वर्षों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो पता चलता है कि फीमेल सुपरन्यूमैरेरी सीटों की संख्या लगभग 3 गुनी हो चुकी है. साल 2019 में फीमेल सुपरन्यूमैरेरी सीटों का प्रतिशत 17.9 था. जो वर्ष 2021 में बढ़कर 19.72 प्रतिशत हो गया.

जेईई एडवांस्ड 2022 में सम्मिलित होने जा रही फीमेल कैंडीडेट्स के लिए अच्छी बात है कि करीब 20 फीसदी फीमेल सुपरन्यूमैरेरी सीट्स का उपलब्ध है, इन फीमेल कैंडीडेट्स के जेईई एडवांस्ड के तहत किसी आईआईटी संस्थानों में चयन होने के काफी अच्छी संभावनाएं हैं.

पढ़ें. JEE MAIN 2022 : जेईई मेन का रिजल्ट जारी, यहां देखें JEE Advanced की क्वालीफाई कटऑफ

महज एक लाख 41 हजार विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा:
देव शर्मा ने बताया कि जेईई एडवांस्ड 2021 के लिए जेईई मेन 2021 के आधार पर 2 लाख 60 हजार 10 विद्यार्थी पात्र घोषित किए गए थे. इनमें से महज 1 लाख 51 हजार 209 विद्यार्थियों ने ही रजिस्ट्रेशन किया. वहीं 1 लाख 41 हजार 699 विद्यार्थी ही दोनों पेपर्स में शामिल हुए. यानी कहा जा सकता है कि जेईई एडवांस्ड 2021 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों की संख्या डेढ़ लाख से भी कम रही. इन डेढ़ लाख विद्यार्थियों में 41 हजार 862 विद्यार्थियों को जेईई एडवांस्ड 2021 में काउंसलिंग के लिए सफल घोषित किया गया. इनमें से 16 हजार 296 विद्यार्थियों को आईआईटी संस्थानों के अंडर ग्रेजुएट, डुएल डिग्री व अन्य कोर्सेज में सीट मिली.

रजिस्ट्रेशन के लिए आज का अतिरिक्त समय दिया:
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे ने स्टूडेंट्स को राहत देते हुए जेईई एडवांस्ड 2022 के रजिस्ट्रेशन के लिए शुक्रवार को फिर से विंडो ओपन की है. यह रजिस्ट्रेशन शुक्रवार रात 8:00 बजे तक जारी रहेगा. जेईई मेन का परिणाम देरी से आने के चलते विद्यार्थियों को आवेदन के लिए कम समय मिला था. जिससे बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन से चूक गए थे. ऐसे में विद्यार्थियों ने दुबारा आवेदन प्रकिया शुरू करने की मांग की थी.

पढ़ें. जेईई एडवांस्ड में आवेदन से कई विद्यार्थी चूके...तिथि बढ़ाने की मांग

3 सालों के ऑल इंडिया टॉपर और उनके अंक

2019कार्तिकेय गुप्ता346/37293 फीसदी अंक
2020 चिराग फ्लोर352/39688.88 फीसदी अंक
2021मृदुल अग्रवाल348/36096.66 फीसदी अंक

बीते तीन सालों की फीमेल सुपरन्यूमैरेरी सीटों की संख्या

वर्ष2019 112217.9 फीसदी
फीमेल सुपरन्यूमैरेरी सीट2020158319.9 फीसदी
अंक 2021 321319.72 फीसदी

कोटा. देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड 2021 परीक्षा के आंकड़े और 2625 पेज की रिपोर्ट ज्वाइंट इंप्लीमेंटेशन कमेटी की ओर से जारी की गई है. इसके अनुसार जेईई एडवांस्ड 2021 का ऑल इंडिया टॉपर परफेक्ट स्कोर 360/360 हांसिल करने से केवल 12 अंकों से चूका है. जेईई एडवांस्ड 2021 में ऑल इंडिया रैंक 1 लाने वाले मृदुल अग्रवाल ने 348 अंक प्राप्त किए हैं. साथ ही मृदुल अग्रवाल ने केवल ऑल इंडिया रैंक 1 ही नहीं, पिछले 3 साल में सर्वाधिक अंक लाने वाले कैंडिडेट भी बने हैं.

कोटा एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जारी की गई रिपोर्ट (Jee Advanced 2021 Marks Released) के अनुसार वर्ष 2021 में 3213 फीमेल सुपरन्यूमैरेरी सीटें आवंटित की गई. जबकि पिछले 3 वर्षों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो पता चलता है कि फीमेल सुपरन्यूमैरेरी सीटों की संख्या लगभग 3 गुनी हो चुकी है. साल 2019 में फीमेल सुपरन्यूमैरेरी सीटों का प्रतिशत 17.9 था. जो वर्ष 2021 में बढ़कर 19.72 प्रतिशत हो गया.

जेईई एडवांस्ड 2022 में सम्मिलित होने जा रही फीमेल कैंडीडेट्स के लिए अच्छी बात है कि करीब 20 फीसदी फीमेल सुपरन्यूमैरेरी सीट्स का उपलब्ध है, इन फीमेल कैंडीडेट्स के जेईई एडवांस्ड के तहत किसी आईआईटी संस्थानों में चयन होने के काफी अच्छी संभावनाएं हैं.

पढ़ें. JEE MAIN 2022 : जेईई मेन का रिजल्ट जारी, यहां देखें JEE Advanced की क्वालीफाई कटऑफ

महज एक लाख 41 हजार विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा:
देव शर्मा ने बताया कि जेईई एडवांस्ड 2021 के लिए जेईई मेन 2021 के आधार पर 2 लाख 60 हजार 10 विद्यार्थी पात्र घोषित किए गए थे. इनमें से महज 1 लाख 51 हजार 209 विद्यार्थियों ने ही रजिस्ट्रेशन किया. वहीं 1 लाख 41 हजार 699 विद्यार्थी ही दोनों पेपर्स में शामिल हुए. यानी कहा जा सकता है कि जेईई एडवांस्ड 2021 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों की संख्या डेढ़ लाख से भी कम रही. इन डेढ़ लाख विद्यार्थियों में 41 हजार 862 विद्यार्थियों को जेईई एडवांस्ड 2021 में काउंसलिंग के लिए सफल घोषित किया गया. इनमें से 16 हजार 296 विद्यार्थियों को आईआईटी संस्थानों के अंडर ग्रेजुएट, डुएल डिग्री व अन्य कोर्सेज में सीट मिली.

रजिस्ट्रेशन के लिए आज का अतिरिक्त समय दिया:
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे ने स्टूडेंट्स को राहत देते हुए जेईई एडवांस्ड 2022 के रजिस्ट्रेशन के लिए शुक्रवार को फिर से विंडो ओपन की है. यह रजिस्ट्रेशन शुक्रवार रात 8:00 बजे तक जारी रहेगा. जेईई मेन का परिणाम देरी से आने के चलते विद्यार्थियों को आवेदन के लिए कम समय मिला था. जिससे बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन से चूक गए थे. ऐसे में विद्यार्थियों ने दुबारा आवेदन प्रकिया शुरू करने की मांग की थी.

पढ़ें. जेईई एडवांस्ड में आवेदन से कई विद्यार्थी चूके...तिथि बढ़ाने की मांग

3 सालों के ऑल इंडिया टॉपर और उनके अंक

2019कार्तिकेय गुप्ता346/37293 फीसदी अंक
2020 चिराग फ्लोर352/39688.88 फीसदी अंक
2021मृदुल अग्रवाल348/36096.66 फीसदी अंक

बीते तीन सालों की फीमेल सुपरन्यूमैरेरी सीटों की संख्या

वर्ष2019 112217.9 फीसदी
फीमेल सुपरन्यूमैरेरी सीट2020158319.9 फीसदी
अंक 2021 321319.72 फीसदी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.