कोटा. जेके लोन अस्पताल में नवजातों की मौत के बाद लगातार सियासी घटनाक्रम का दौर जारी है. भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा भी मौजूद रहे. काफी समय तक कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन करते हुए उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.
उन्होंने कहा कि सरकार जांच के मामले में लीपापोती कर रही है और अपने अधिकारियों को बचाने के लिए जुटी हुई है. भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सर्किट हाउस से रैली के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचे. कार्यकर्ताओं को चेताया कि जेके लोन अस्पताल में नवजातों की मौत के मामले में अगर सरकार ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो बड़ा आंदोलन जयपुर में भी किया जाएगा.
प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा कि अस्पताल में स्टाफ को बढ़ाना चाहिए, ताकि नवजात शिशुओं का ठीक से उपचार हो सके. इस प्रदर्शन में भाजयुमो के जिलाध्यक्ष गिरीराज गौतम, अजय चौधरी समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
बता दें कि जेके लोन अस्पताल में 10 दिसंबर से अब तक 19 नवजात शिशुओं की मौत हो चुकी है. इस मामले में भाजपा की प्रदेश स्तरीय कमेटी, राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, चिकित्सा मंत्री के निर्देश पर गठित स्टेट की कमेटी, मानवाधिकार आयोग सहित केंद्र सरकार की ओर से भेजी गई दिल्ली और जोधपुर एम्स कमेटी जांच कर जा चुके हैं.