कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश के सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 के जुलाई सेशन एडमिट कार्ड (NTA Issued Admit Card) जारी कर दिए हैं. इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक यूआरएल लिंक जेईई मेन की वेबसाइट पर दिया हैं, जहां पर विद्यार्थी एप्लीकेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ की सहायता से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ उन्हें एडमिट कार्ड डाउनलोडिंग पेज पर दिए गए सिक्योरिटी पिन को भी दर्ज करना होगा.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा के मुताबिक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईईमेन जुलाई सेशन की तिथियों में परिवर्तित करते हुए इसे 25 जुलाई से आयोजित करने का निर्णय 20 जुलाई को किया था. यह परीक्षा 29 जुलाई तक जारी होगी. विद्यार्थियों की कम संख्या को देखते हुए जेईई मेन का आयोजन 5 शिफ्ट में ही इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए किया जा रहा है. एडमिट कार्ड के साथ विद्यार्थियों को इसके साथ परीक्षा के दौरान, पहले व बाद में फॉलो करने वाले इंस्ट्रक्शंस भी जारी किए गए हैं.
इसके साथ ही नोटिफिकेशन में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने (JEE Main 2022 Admit Card) साफ किया है कि बीआर्क और बी-प्लांनिग की परीक्षाएं 30 जुलाई को आयोजित की जाएगी. इसके लिए अलग से एडमिट कार्ड जारी होंगे. हालांकि, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अभी तक जेईईमेन जून बीआर्क और बी-प्लांनिग के स्कोर कार्ड जारी नहीं किए हैं.
आपको बता दें कि 5 दिन तक लगातार 10 शिफ्टों में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए 6 लाख 29 हजार विद्यार्थियों ने (JEE Main 2022 Registration) रजिस्ट्रेशन करवाया है. जिसमें से करीब 6 लाख विद्यार्थी जुलाई सेशन के परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है. वहीं, जून सेशन की परीक्षा में 8 लाख 72 हजार विद्यार्थियों में रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें से 8 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है.
पढ़ें : JEE MAIN 2022 : NTA ऐन वक्त पर परीक्षा केंद्र की घोषणा कर रोकेगा तकनीक से होने वाली नकल...
एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं होने पर क्या करें विद्यार्थी ? : देव शर्मा ने बताया कि एनटीए जारी किए गए नोटिफिकेशन में साफ किया गया है कि यदि विद्यार्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की परेशानी है तो वे हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर तुरंत प्रभाव से संपर्क करें. विद्यार्थी एजेंसी से jeemain@nta.ac.in के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं. हालांकि, जून सेशन में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी में पहले परीक्षा शहरों की घोषणा कर दी थी और ऐन वक्त पर एडमिट कार्ड जारी किए थे. इस बार परीक्षा के 3 दिन पहले ही एडमिट कार्ड विद्यार्थियों के लिए जारी कर दिए हैं. जुलाई सेशन में शहरों की घोषणा पहले नहीं.
इस लिंक पर जाकर कर सकता है विद्यार्थी डाउनलोड एडमिट कार्ड :
https://examinationservices.nic.in/jeemain22/downloadadmitcard/LoginDOB.aspx?enc=Ei4cajBkK1gZSfgr53ImFVj34FesvYg1WX45sPjGXBr6zOap+YI3RfHX0uXZk7IA