कोटा. NTA के एडमिट कार्ड और एग्जामिनेशन सिटी जारी नहीं करने से लाखों विद्यार्थियों में JEE MAIN 2022 के जुलाई सेशन की परीक्षा को लेकर संशय बढ़ रहा है. इनकी घोषणा में देरी होने के कारण ऐसा महसूस होने लगा है कि कहीं जेईई मेन के जून सेशन की भांति जुलाई सेशन की तिथियां भी ऐन वक्त पर परिवर्तित कर दी जाएं ? या फिर परीक्षा स्थगित कर आगे बढ़ा दी जाएं.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एग्जामिनेशन सिटी की घोषणा में अत्यधिक देरी होने के कारण ऐसा महसूस होने लगा है कि कहीं जेईई मेन के जून सेशन की भांति जुलाई सेशन की तिथियां भी ऐन वक्त पर परिवर्तित कर दी जाएं ? नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के एग्जाम एडमिट कार्ड जारी नहीं करने से सस्पेंश बढ़ गया है. जुलाई सेशन 21 से शुरू हो रहा है, जिसमें 2 दिन बचे हैं. परीक्षा 8 लाख विद्यार्थियों को देनी है, लेकिन अभी तक परीक्षा शहर और केंद्र के बारे में कोई जानकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नहीं दी है.
हालांकि, जुलाई सेशन में परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया जाता है और इसका असर जेईईमेन के रिजल्ट पर भी होता है, तो उसके बाद (National Testing Agency on JEE Exam) एडवांस की परीक्षा के लिए भी विद्यार्थियों के सामने समस्या खड़ी होगी. क्योंकि इसी के जरिए टॉप ढाई लाख विद्यार्थी एडवांस के लिए क्वालीफाई होते हैं. वह परीक्षा पहले से ही 28 अगस्त को प्रस्तावित है.
जून सेशन में भी बदल दी थी परीक्षा तारीख : देव शर्मा ने बताया कि जून सेशन का आयोजन 20 जून से प्रस्तावित था, लेकिन ऐन वक्त पर उसे बदलकर 23 जून कर दिया गया था. ऐसे में जुलाई सेशन का आयोजन 21 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक प्रस्तावित है. जबकि बी-आर्क की परीक्षा के लिए 1 दिन में 2 स्लॉट प्रस्तावित हैं. बीटेक व बीई की परीक्षा के लिए 9 दिन में 18 स्लॉट प्रस्तावित हैं, जबकि जून सेशन में प्रस्तावित तारीखों में बदलाव करते हुए स्लॉट कम कर दिए थे. हालांकि, बी-आर्क व बी प्लानिंग के स्लॉट पूरे ही रखे थे. इन्हें कम करते हुए 6 दिन में 12 स्लॉट कर दिए थे. यह परीक्षा तय तारीख के 3 दिन बाद शुरू हुई थी.
बी-आर्क व बी-प्लांनिग का स्कोरकार्ड जारी नहीं : एनटीए ने जून सेशन में आयोजित बी-आर्क व बी-प्लांनिग प्रवेश परीक्षा का स्कोरकार्ड जारी नहीं किया गया है. विद्यार्थी जून सेशन परीक्षा परिणाम के आधार पर ही जुलाई सेशन में शामिल होने का निर्णय लेते हैं. स्कोरकार्ड में अगर उन्हें जून सेशन में अच्छा परसेंटाइल स्कोर मिल जाता है, तो वे जुलाई सेशन की परीक्षा में शामिल नहीं होते. इस स्कोरकार्ड में उन्हें अच्छी परसेंटाइल नहीं मिलती है तो इसे बेहतर करने के लिए जुलाई सेशन की परीक्षा देते हैं. हालांकि, यह स्कोर कार्ड जारी नहीं होने के चलते विद्यार्थी असमंजस की स्थिति में है कि वे परीक्षा दे या नहीं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने विद्यार्थियों की रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट, क्वेश्चन पेपर और फाइनल आंसर की भी जारी नहीं की थी.
पढ़ें : JEE MAIN 2022 : NTA ऐन वक्त पर परीक्षा केंद्र की घोषणा कर रोकेगा तकनीक से होने वाली नकल...
एनटीए के रवैये को एक्सपर्ट ने बताया गैर-जिम्मेदाराना : जेईईमेन आयोजन एजेंसी एनटीए के रवैया से एक्सपर्ट भी आपत्ति जता रहे हैं. एक्सपर्ट देव शर्मा का कहना है कि इस तरह से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के कोई भी नोटिफिकेशन परीक्षा को लेकर जारी नहीं करने से विद्यार्थी (Doubts on July Session) परेशान होते हैं, उन्हें ट्रैवल प्लान भी कुछ दिन पहले बनाना होगा. इसके साथ ही परीक्षा की तैयारी भी बाधित होती है. विद्यार्थी को नोटिफिकेशन मिलता है तो वह निश्चिंत हो जाता है कि उसकी परीक्षा किस दिन और किस समय आयोजित होगी. परीक्षा की प्रस्तावित तारीख 2 दिन बाद है और अभी तक विद्यार्थियों को कोई जानकारी नहीं देना नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का गैर जिम्मेदाराना रवैया ही है.