कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईईमेन जून (JEE main 2022) में संपन्न हो गई थी. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड पर हुई इस परीक्षा में स्टूडेंट की रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट, प्रोविजनल उत्तर तालिका और प्रश्न पत्र भी जारी कर दिए (JEE MAIN 2022 Answer Key) हैं. इन प्रोविजनल आंसर की और प्रश्न पत्र के किसी सवाल पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 4 जुलाई शाम 5:00 बजे तक का समय दिया गया है. इसके लिए विद्यार्थियों को प्रत्येक प्रश्न 200 रुपए नॉन रिफंडेबल फीस तय की गई है.
यह फीस 4 जुलाई शाम 5 बजे तक जमा की जा सकती है. एनटीए ने सभी सूचनाएं एक ऑफिशल नोटिफिकेशन के जरिए शनिवार देर रात जारी की है. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जारी किए गए नोटिफिकेशन में प्रोविजनल उत्तर तालिकाओं पर आपत्ति दर्ज करने की पूरी जानकारी और तरीका बताया है. एनटीए को मिली आपत्तियों पर सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स की राय ली जाती है. उसी के आधार पर आपत्तियों को स्वीकार या अस्वीकार करने का फैसला लिया जाता है. इसके बाद ही फाइनल उत्तर तालिकाएं जारी की जाती हैं. इन्हीं उत्तर तालिकाओं के आधार पर परीक्षा परिणाम जारी होता है.
देव शर्मा ने बताया कि जेईई मेन 2022 के जून सेशन का परीक्षा परिणाम जारी किए जाने के बाद 21 जुलाई सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए स्टूडेंट्स को समय दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि एजेंसी के नियमानुसार प्रोविजनल उत्तर तालिकाओं पर दर्ज की गई आपत्तियां एजेंसी के एक्सपर्ट सदस्यों ने स्वीकारी गई या नहीं इसकी कोई सूचना आपत्तियां दर्ज करने वाले विद्यार्थियों को नहीं दी जाती. शर्मा ने इस नियम की दोषपूर्ण बताया है. आपत्तियों पर एक्सपर्ट सदस्यों के निर्णय लेने के बाद एजेंसी मानक उत्तर तालिकाओं का निर्माण कर परीक्षा परिणाम जारी कर देती है. आपत्तिकर्ता विद्यार्थी इस बात से अनभिज्ञ रहता है कि उसके Objections स्वीकारे गए या नहीं.