ETV Bharat / city

JEE ADVANCED 2022 : परिणाम 11 सितंबर को, टॉप रैंकर की नजर IIT बॉम्बे की 171 कंप्यूटर साइंस की सीटों पर - JEE ADVANCED 2022

जॉइंट एंट्रेस एक्जाम (JEE ADVANCED 2022) का परीक्षा परिणाम 11 सितम्बर सुबह 10 बजे जारी कर दिया (JEE ADVANCED result date) जाएगा. इसमें टाॅप करने वाले विद्यार्थियों की निगाहें आईआईटी बाॅम्बे की कंप्यूटर साइंस की 171 सीटों पर रहेगी.

JEE ADVANCED 2022 result out on 11 September, Toppers eye on IIT Bombay computer science seats
JEE ADVANCED 2022: परिणाम 11 सितंबर को, टॉप रैंकर की नजर IIT बॉम्बे की 171 कंप्यूटर साइंस की सीटों पर
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 9:36 PM IST

कोटा. देश की प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेस एक्जाम (JEE ADVANCED 2022) का परीक्षा परिणाम 11 सितम्बर सुबह 10 बजे जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद 12 जुलाई से इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी व नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सिस्टम से संबंधित संस्थानों की बीटेक, इंटीग्रेटेड एमटेक व डुएल डिग्री कोर्स की सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) शुरू करेंगे.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि वर्तमान में सबसे ज्यादा क्रैज कंप्यूटर साइंस ब्रांच का है. JEE ADVANCED का परीक्षा परिणाम जारी होते ही मेरिट सूची के टॉप रैंकर्स की नजर आईआईटी बॉम्बे की कंप्यूटर साइंस की 171 सीटों पर रहेगी. शर्मा ने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए 23 आईआईटी संस्थानों में कंप्यूटर साइंस की कुल 1891 सीटें हैं. JEE ADVANCED में सफल विद्यार्थियों की रूचि प्रमुख आईआईटी संस्थानों में बॉम्बे, दिल्ली, कानपुर, मद्रास, खड़गपुर व गुवाहाटी में कंप्यूटर साइंस की सीटों में प्रवेश को लेकर ही रहती है. शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों की आईआईटी बीएचयू, इंदौर, हैदराबाद व रुड़की की कंप्यूटर साइंस की सीटों पर भी नजर रहती है. जबकि आईआईटी जोधपुर में कंप्यूटर साइंस की 80 सीटें उपलब्ध हैं.

पढ़ें: JEE ADVANCED 2022 का री-एग्जाम को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका, 8 सितंबर को होगी सुनवाई

बीते साल की इंडिविजुअल सब्जेक्ट कटऑफ के बराबर बोनस अंक: JEE ADVANCED 2022 की आयोजन संस्था आईआईटी बॉम्बे ने 3 सितंबर को इस प्रवेश परीक्षा की प्रोविजनल उत्तर तालिकाएं जारी की गई थीं. यह दोनों ही प्रश्न फिजिक्स के हैं. इसमें पहला मैग्नेटिक इफेक्ट आफ करंट का था. इसका मार्किंग पेटर्न 3 अंक, वहीं नेगेटिव एक अंक था. इसी तरह दूसरा प्रश्न पेपर 2 के सेक्शन 3 में मेजरिंग इंस्ट्रूमेंट स्क्रूगेज से संबंधित है. इसका मार्किंग सही पर 3 व गलत पर 1 अंक काटना है. इन प्रश्नों के 6 अंक सभी विद्यार्थियों को प्रदान किए जाएंगे. इसमें विद्यार्थी के प्रश्न को अटेम्ट करने और नहीं करने का कोई प्रभाव नहीं होगा. सभी विद्यार्थियों को 6 अंक बोनस प्राप्त होंगे. यह बोनस अंक पिछले वर्ष के इंडिविजुअल सब्जेक्ट कटऑफ अंकों के बराबर हैं.

पढ़ें: JEE ADVANCED 2022: प्रोविजनल आंसर की जारी, जानें किस सब्जेक्ट में मिलेंगे 6 बोनस मार्क्स!


आईआईटी व कम्प्यूटर साइंस की सीट

आईआईटीकंप्यूटर साइंस की सीट
बॉम्बे171
दिल्ली99
कानपुर129
मद्रास87
खड़गपुर 80
गुवाहाटी 114

कोटा. देश की प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेस एक्जाम (JEE ADVANCED 2022) का परीक्षा परिणाम 11 सितम्बर सुबह 10 बजे जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद 12 जुलाई से इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी व नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सिस्टम से संबंधित संस्थानों की बीटेक, इंटीग्रेटेड एमटेक व डुएल डिग्री कोर्स की सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) शुरू करेंगे.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि वर्तमान में सबसे ज्यादा क्रैज कंप्यूटर साइंस ब्रांच का है. JEE ADVANCED का परीक्षा परिणाम जारी होते ही मेरिट सूची के टॉप रैंकर्स की नजर आईआईटी बॉम्बे की कंप्यूटर साइंस की 171 सीटों पर रहेगी. शर्मा ने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए 23 आईआईटी संस्थानों में कंप्यूटर साइंस की कुल 1891 सीटें हैं. JEE ADVANCED में सफल विद्यार्थियों की रूचि प्रमुख आईआईटी संस्थानों में बॉम्बे, दिल्ली, कानपुर, मद्रास, खड़गपुर व गुवाहाटी में कंप्यूटर साइंस की सीटों में प्रवेश को लेकर ही रहती है. शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों की आईआईटी बीएचयू, इंदौर, हैदराबाद व रुड़की की कंप्यूटर साइंस की सीटों पर भी नजर रहती है. जबकि आईआईटी जोधपुर में कंप्यूटर साइंस की 80 सीटें उपलब्ध हैं.

पढ़ें: JEE ADVANCED 2022 का री-एग्जाम को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका, 8 सितंबर को होगी सुनवाई

बीते साल की इंडिविजुअल सब्जेक्ट कटऑफ के बराबर बोनस अंक: JEE ADVANCED 2022 की आयोजन संस्था आईआईटी बॉम्बे ने 3 सितंबर को इस प्रवेश परीक्षा की प्रोविजनल उत्तर तालिकाएं जारी की गई थीं. यह दोनों ही प्रश्न फिजिक्स के हैं. इसमें पहला मैग्नेटिक इफेक्ट आफ करंट का था. इसका मार्किंग पेटर्न 3 अंक, वहीं नेगेटिव एक अंक था. इसी तरह दूसरा प्रश्न पेपर 2 के सेक्शन 3 में मेजरिंग इंस्ट्रूमेंट स्क्रूगेज से संबंधित है. इसका मार्किंग सही पर 3 व गलत पर 1 अंक काटना है. इन प्रश्नों के 6 अंक सभी विद्यार्थियों को प्रदान किए जाएंगे. इसमें विद्यार्थी के प्रश्न को अटेम्ट करने और नहीं करने का कोई प्रभाव नहीं होगा. सभी विद्यार्थियों को 6 अंक बोनस प्राप्त होंगे. यह बोनस अंक पिछले वर्ष के इंडिविजुअल सब्जेक्ट कटऑफ अंकों के बराबर हैं.

पढ़ें: JEE ADVANCED 2022: प्रोविजनल आंसर की जारी, जानें किस सब्जेक्ट में मिलेंगे 6 बोनस मार्क्स!


आईआईटी व कम्प्यूटर साइंस की सीट

आईआईटीकंप्यूटर साइंस की सीट
बॉम्बे171
दिल्ली99
कानपुर129
मद्रास87
खड़गपुर 80
गुवाहाटी 114
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.