कोटा. देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE एडवांस्ड का परिणाम सोमवार को जारी किया जाएगा. IIT Delhi की ओर से आयोजित की गई परीक्षा में 1 लाख 51 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे. कोटा के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार JEE एडवांस्ड परीक्षा का परिणाम और कटऑफ 5 अक्टूबर को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा.
परिणामों में विद्यार्थियों की ऑल इंडिया रैंक के साथ-साथ कैटेगिरी रैंक भी जारी होगी. पूर्व में जारी की गई आंसर की के लिए विद्यार्थियों के फीडबैक भी ले लिए गए हैं. परिणामों में काउंसलिंग के लिए क्वालिफाइड विद्यार्थी ही 23 आईआईटी की 12,463 (गत वर्ष तक) सीटों पर प्रवेश ले सकेंगे.
पढ़ें- राजस्थान : कोरोना हेल्पलाइन 181 पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित समाधान...रिकवरी दर 84 फीसदी
हालांकि, JEE एडवांस्ड इनफोर्मेशन बुलेटिन के अनुसार मेरिट लिस्ट में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को विषयवार और औसतन दोनों कटऑफ पहले ही घोषित की जा चुकी है, जो कि सामान्य श्रेणी के लिए विषयवार 10 प्रतिशत और औसतन 35 प्रतिशत, ओबीसी व EWS श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए विषयवार 9 प्रतिशत और औसतन 31.5 प्रतिशत है. वहीं, एससी-एसटी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए विषयवार 5 प्रतिशत और औसतन 17.5 प्रतिशत है.
पिछले वर्ष आईआईटी की कुल 12,463 सीटों के लिए 38,705 विद्यार्थी और इससे पहले 2018 में आईआईटी की कुल 11,279 सीटों के लिए 31,988 विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए क्वालिफाई किया गया था.
इस वर्ष आईआईटी ने बालिकाओं के लिए कोटा 17 से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने और ईडब्ल्यूएस रिजर्वेशन को 4 से बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने से आईआईटी में सीटें बढ़ने की संभावना है. इस वर्ष JEE एडवांस्ड की परीक्षा कुल 396 अंकों की हुई है, जिसमें पेपर-1 एवं पेपर-2 दोनों ही 198-198 अंकों के थे. आईआईटी और एनआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली काउंसलिंग 6 अक्टूबर से 13 नवंबर तक 6 राउंड में होगी.