बूंदी. जिले के हिंडौली तहसील के देवजी का थाना गांव में मंगलवार को एक 9 वर्षीय बालक ने कंडेनसर (9 year old boy chewed condenser in Bundi) को चॉकलेट समझकर चबा लिया. कंडेनसर में विस्फोट होने से बच्चे का जबड़ा पूरा बिखर गया. आनन-फानन में परिजन बच्चे को जिला अस्पताल बूंदी लेकर आए. चिकित्सकों ने सफल सर्जरी करके बच्चे के जबड़े को पूरी तरह से असेंबल कर दिया है.
परिजन ने बताया कि बच्चे ने खेलते हुए घर में पड़े कंडेनसर को चॉकलेट समझ कर चबा लिया. कंडेनसर चबाते ही जोरदार विस्फोट हुआ था, जिसमें बच्चे का जबड़ा पूरी तरह बिखर गया. इस दौरान बच्चे का लगातार खून बह रहा था. बच्चे के परिजन उसे लेकर हिंडोली अस्पताल पहुंचे, जहां से उसे बूंदी रेफर कर दिया गया. बूंदी के जिला अस्पताल में चिकित्सकों की टीम ने उसका ऑपरेशन कर जबड़े को जोड़ने का प्रयास किया. इस ऑपरेशन में प्लास्टिक सर्जन डॉ. आशीष व्यास और सर्जन डॉ. अमर शर्मा शामिल थे.
पढ़ें : Mobile blast in pocket: जेब में रखा मोबाइल हुआ ब्लास्ट, चलती बाइक से गिरा युवक...एक की मौत
डॉ. अमर शर्मा ने बताया कि बच्चे के मुंह में कई जगह से मांस के टुकड़े भी फंस गए थे, जिन्हें भी बाहर निकाला गया है. इस पूरी सर्जरी में डेढ़ घंटे का समय लगा. बच्चे के पहले से काफी खून बह चुका था. बच्चे को 50 से ज्यादा टांके लगाए गए हैं. चिकित्सकों का कहना है कि बच्चे की सर्जरी में भी कोई खर्चा नहीं हुआ है. डॉ. शर्मा ने बताया कि बच्चे के जबड़े को पूरी तरह से असेंबल करके जोड़ दिया गया है. उसके जबड़े के नीचे की स्किन पूरी तरह से बिखर गई थी. जिसे प्लास्टिक सर्जरी से तैयार किया गया है. बच्चा के अभी अस्पताल में निगरानी में रखा गया है.
हालांकि, इस मामले में एक्सपर्ट का मानना है कि इलेक्ट्रिकल कंडेनसर से विस्फोट नहीं हो सकता है. बच्चे ने कोई पुरानी पड़ी हुई मोबाइल की बैटरी के चबा ली हो, जिसके अंदर लिथियम और मैग्नीशियम होता है. इसके चलते विस्फोट हो सकता है.