ETV Bharat / city

इंटर-कॉलेज वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन, 40 से ज्यादा वेटलिफ्टरों ने लिया भाग - वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता

कोटा के गवर्नमेंट साइंस कॉलेज में कोटा विश्वविद्यालय से पर्यवेक्षक मोहम्मद अफरोज व चेयरमैन नॉमिनी भूपेंद्र शर्मा के निर्देशन में वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई. इस प्रतियोगिता में करौली, सवाई-माधोपुर, बूंदी, बारां, भवानीमंडी, नाडौती, झालावाड़, सुरोठ, किशनगंज, सांगोद और कोटा के कॉलेजों के 40 से ज्यादा वेटलिफ्टरों ने भाग लिया.

Weight Lifting Competition, कोटा विश्वविद्यालय न्यूज
इंटर-कॉलेज वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 6:49 AM IST

कोटा. कोटा विश्वविद्यालय की 16 वीं अंतर महाविद्यालय पावर व वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को राजकीय विज्ञान महाविद्यालय में किया गया. इसका उद्घाटन प्राचार्य डॉ. आरएम कुरैशी और छात्रसंघ अध्यक्ष विनयराज सिंह ने किया. कोटा विश्वविद्यालय से पर्यवेक्षक मोहम्मद अफरोज व चेयरमैन नॉमिनी भूपेंद्र शर्मा के निर्देशन में यह प्रतियोगिता आयोजित हुई.

इंटर-कॉलेज वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन

कॉलेज के स्पोर्ट्स शिक्षक अमर सिंह यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में करौली, सवाईमाधोपुर, बूंदी, बारां, भवानीमंडी, नाडौती, झालावाड़, सुरोठ, किशनगंज, सांगोद और कोटा के कॉलेजों के 40 से ज्यादा वेटलिफ्टरों ने भाग लिया.

ये रहे विजेता

प्रतियोगिता में पावर लिफ्टिंग की 59 केजी की कैटेगरी में राजकीय महाविद्यालय बारां के बलदेव सिंह प्रथम और कोटा विश्वविद्यालय के भौमसिंह द्वितीय रहे. इसी तरह 66 केजी कैटेगरी में जैन दिवाकर कॉलेज के शुभम मीणा प्रथम, सुरोठ के लोकेंद्र द्वितीय और बारां के रोहित तृतीय स्थान पर रहे.

पढ़ें- झालावाड़: नाल्सा वृहद विधिक सेवा शिविर में 5 हजार व्यक्तियों को दिए करीब 8 करोड़ 3 लाख से अधिक के लाभ

इसी तरह से 74 किलोग्राम की कैटेगरी में कोटा विश्वविद्यालय के चिराग वर्मा प्रथम, भारत माता कॉलेज किशनगंज के अर्जुन सिंह द्वितीय और राजीव गांधी कॉलेज नाड़ोती के विष्णु तृतीय स्थान पर रहे हैं. इस प्रतियोगिता में भारत माता कॉलेज से ट्रायल देने आई शिवानी सोनी का 66 किलोग्राम की केटेगरी में बेहतरीन प्रदर्शन रहा.

कोटा. कोटा विश्वविद्यालय की 16 वीं अंतर महाविद्यालय पावर व वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को राजकीय विज्ञान महाविद्यालय में किया गया. इसका उद्घाटन प्राचार्य डॉ. आरएम कुरैशी और छात्रसंघ अध्यक्ष विनयराज सिंह ने किया. कोटा विश्वविद्यालय से पर्यवेक्षक मोहम्मद अफरोज व चेयरमैन नॉमिनी भूपेंद्र शर्मा के निर्देशन में यह प्रतियोगिता आयोजित हुई.

इंटर-कॉलेज वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन

कॉलेज के स्पोर्ट्स शिक्षक अमर सिंह यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में करौली, सवाईमाधोपुर, बूंदी, बारां, भवानीमंडी, नाडौती, झालावाड़, सुरोठ, किशनगंज, सांगोद और कोटा के कॉलेजों के 40 से ज्यादा वेटलिफ्टरों ने भाग लिया.

ये रहे विजेता

प्रतियोगिता में पावर लिफ्टिंग की 59 केजी की कैटेगरी में राजकीय महाविद्यालय बारां के बलदेव सिंह प्रथम और कोटा विश्वविद्यालय के भौमसिंह द्वितीय रहे. इसी तरह 66 केजी कैटेगरी में जैन दिवाकर कॉलेज के शुभम मीणा प्रथम, सुरोठ के लोकेंद्र द्वितीय और बारां के रोहित तृतीय स्थान पर रहे.

पढ़ें- झालावाड़: नाल्सा वृहद विधिक सेवा शिविर में 5 हजार व्यक्तियों को दिए करीब 8 करोड़ 3 लाख से अधिक के लाभ

इसी तरह से 74 किलोग्राम की कैटेगरी में कोटा विश्वविद्यालय के चिराग वर्मा प्रथम, भारत माता कॉलेज किशनगंज के अर्जुन सिंह द्वितीय और राजीव गांधी कॉलेज नाड़ोती के विष्णु तृतीय स्थान पर रहे हैं. इस प्रतियोगिता में भारत माता कॉलेज से ट्रायल देने आई शिवानी सोनी का 66 किलोग्राम की केटेगरी में बेहतरीन प्रदर्शन रहा.

Intro:कोटा के गवर्नमेंट साइंस कॉलेज में कोटा विश्वविद्यालय से पर्यवेक्षक मोहम्मद अफरोज व चेयरमैन नॉमिनी भूपेंद्र शर्मा के निर्देशन में वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई. इस प्रतियोगिता में करौली, सवाई-माधोपुर, बूंदी, बारां, भवानीमंडी, नाडौती, झालावाड़, सुरोठ, किशनगंज, सांगोद और कोटा के कॉलेजों के 40 से ज्यादा वेटलिफ्टरों ने भाग लिया.Body:कोटा.
कोटा विश्वविद्यालय की सोलवीं अंतर महाविद्यालय पावर व वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन आज राजकीय विज्ञान महाविद्यालय में किया गया. इसका उद्घाटन प्राचार्य डॉ. आरएम कुरैशी और छात्रसंघ अध्यक्ष विनयराज सिंह ने किया. कोटा विश्वविद्यालय से पर्यवेक्षक मोहम्मद अफरोज व चेयरमैन नॉमिनी भूपेंद्र शर्मा के निर्देशन में यह प्रतियोगिता आयोजित हुई. कॉलेज के शारीरिक शिक्षक अमर सिंह यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में करौली, सवाई-माधोपुर, बूंदी, बारां, भवानीमंडी, नाडौती, झालावाड़, सुरोठ, किशनगंज, सांगोद और कोटा के कॉलेजों के 40 से ज्यादा वेटलिफ्टरों ने भाग लिया.

ये रहे विजेता
प्रतियोगिता में पावर लिफ्टिंग की 59 केजी की कैटेगरी में राजकीय महाविद्यालय बारां के बलदेव सिंह प्रथम और कोटा विश्वविद्यालय के भौमसिंह द्वितीय रहे. इसी तरह 66 केजी कैटेगरी में जैन दिवाकर कॉलेज के शुभम मीणा प्रथम, सुरोठ के लोकेंद्र द्वितीय और बारां के रोहित रहे तृतीय स्थान पर रहे.
Conclusion:इसी तरह से 74 किलोग्राम की कैटेगरी में कोटा विश्वविद्यालय के चिराग वर्मा प्रथम, भारत माता कॉलेज किशनगंज के अर्जुन सिंह द्वितीय और राजीव गांधी कॉलेज नाड़ोती के विष्णु तृतीय स्थान पर रहे हैं. इस प्रतियोगिता में भारत माता कॉलेज से ट्रायल देने आई शिवानी सोनी का 66 किलोग्राम की केटेगरी में बेहतरीन प्रदर्शन रहा.


बाइट-- अमर सिंह यादव, शारीरिक शिक्षक, गवर्नमेंट कॉलेज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.