जोधपुर. पूरे देश में 2 अक्टूबर से सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से दूरी बनाने के लिए जन जागरूकता अभियान शुरू होने जा रहा है. इस कड़ी में जोधपुर के ब्राह्मण समाज ने भी पहल की है. राजस्थान ब्राह्मण सेवा परिषद और अटल धार्मिक सेना की अगुवाई में बुधवार को शहर के लोगों को कपड़े के कैरी बैग बांटे जाएंगे. साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक से दूरी बनाने के लिए जन जागरूकता रैली भी निकाली जाएगी. इस रैली के लिए एक 30 फुट का कपड़े का थैला भी बनाया गया है. जिस पर लोगों के हस्ताक्षर करवाए जाएंगे.
ब्राह्मण सेवा परिषद के प्रदेशाध्यक्ष गुरु गोविंद कल्ला ने बताया कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक बायोडिग्रेडेबल नहीं है. यानी कि यह स्वता समाप्त नहीं होता है. इसकी मौजूदगी हमेशा पर्यावरण के लिए खतरा रहती है. ऐसे में सभी लोगों को इसके उपयोग से दूरी बनानी चाहिए.
ये पढ़ें: वर्ल्ड साइट डे पर जोधपुर में रैली 10 अक्टबूर को, आंखों की बीमारियों के प्रति आमजन को करेंगे जागरूक
बता दें कि यह जन जागरूकता रैली शहर के नई सड़क से जालोरी गेट तक निकाली जाएगी. रैली के दौरान लोगों को कपड़े के करीब एक गिफ्ट किए जाएंगे. जिससे कि वह जब भी घर से निकले तो कपड़े का थैला लेकर ही निकले. साथ ही जोधपुर शहर में बुधवार को सिंगल यूज़ प्लास्टिक से दूरी बनाने के लिए कई संगठन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे हैं.