कोटा. नगर निगम उत्तर और दक्षिण में बुधवार दोपहर बाद से शुरू हुई उप महापौर मतदान की प्रक्रिया में निर्दलीय पार्षद लेखराज योगी कांग्रेसी पार्षदों के साथ आए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कल तक भाजपा पार्षदों के साथ बाड़ेबंदी में था, वहीं आज कांग्रेस के साथ आया हूं. ऐसा इसलिए, क्योंकि भाजपा ने मेरे साथ कुठाराघात किया है.
उन्होंने कहा कि जब महापौर के मतदान के लिए नगर निगम पहुंचे थे, तो वहां का नजारा देखकर स्तब्ध हो गया. निगम में मौजूद पुलिसकर्मी मेरे माता-पिता के साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे. साथ ही उन्हें धक्का भी मार रहे थे. इस दौरान बीजेपी ने मुझे बस से उतरने नहीं दिया. ऐसे में साफ तौर पर बीजेपी ने मेरे साथ विश्वासघात किया है
पढे़ंः कोटा में उप महापौर के लिए होगी वोटिंग, कांग्रेस और भाजपा ने उतारे प्रत्याशी
बता दें कि 4 दिन साथ रहे भाजपा की बाड़ेबंदी में लेखराज योगी अब कांग्रेस के खेमे में आ गए हैं. वे मंगलवार को महापौर के मतदान में भाजपा के बस में बैठकर मतदान करने के लिए पहुंचे थे. लेकिन अपने मां-बाप के साथ दुर्व्यवहार को देखकर बुधवार को उपमहापौर के मतदान के लिए कांग्रेस के साथ पहुंचे.