ETV Bharat / city

IT Survey in Kota : छोटे कार्मिकों के नाम बेनामी संपत्ति, पावर ऑफ अटॉर्नी अपने नाम...

author img

By

Published : Aug 4, 2022, 4:16 PM IST

जयपुर के ग्रुप के कोटा के ठिकानों पर इनकम टैक्स की कार्रवाई (IT Survey in Kota) चल रही है. यह चार जगह पर सर्वे चल रहा है. इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी की मानें तो यह सर्वे अगले 2 दिन और चल सकता है. जिसमें इस ग्रुप से जुड़े हुए बड़े व जानकारी रखने वाले कार्मिकों के घरों पर भी सर्वे किया जाएगा.

Action of Income Tax Department in Kota
कोटा में एरोड्रम स्थित मॉल के साथ, दादाबाड़ी व कुन्हाड़ी में भी आईटी का सर्वे

कोटा. जयपुर के ग्रुप पर चली इनकम टैक्स की कार्रवाई के बाद कोटा में भी चार जगह पर सर्वे चल रहा है. इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी की मानें तो इस ग्रुप के डायरेक्टर और अकाउंटेंट के यहां पर भी इनकम टैक्स अधिकारियों की टीम जांच कर रही है, जहां पर बड़ी मात्रा में प्रॉपर्टी के कागजात मिले हैं. सूत्रों के अनुसार मॉल के मैनेजर के यहां भी सर्वे किया गया है. इस ग्रुप के सर्वे में सामने आ रहा है कि कोटा में कई लोगों के नाम पर बेनामी प्रॉपर्टी की खरीद की गई है, जबकि पावर ऑफ अटॉर्नी अपने नाम रखी गई है. यह अधिकांश इस ग्रुप से जुड़े छोटे कार्मिक ही हैं. यह पूरी जानकारी भी कागजातों में सामने आ रही है. ऐसे में इनकम टैक्स के अधिकारी इन सभी कागजों को बारीकी से अध्ययन कर रहे हैं.

कोटा शहर में 4 इलाकों में जो कार्रवाई हुई है, जिनमें एरोड्रम सर्किल स्थित मॉल के पास में फ्लोर पर जयपुर के ग्रुप का रियल एस्टेट का ऑफिस शामिल है. इसके अलावा इस ग्रुप के निदेशक दादाबाड़ी मेन रोड निवासी के घर भी कार्रवाई (IT Raid in Jaipur Kota) चल रही है, इसके अलावा इस ग्रुप के अकाउंट के कुन्हाड़ी निवास पर इनकम टैक्स अधिकारियों की पूरी टीम मौजूद है. इन दोनों जगह से ही कागजात टीम को मिले हैं. इसके अलावा एरोड्रम सर्किल स्थित मॉल के मैनेजर के माला फाटक स्टेशन स्थित निवास पर टीम पहुंची थी. हालांकि, वहां पर कुछ ज्यादा नहीं मिला है. मॉल के मैनेजर ने भी करीब 2 महीने पहले ही इस ग्रुप के साथ नौकरी शुरू की थी.

कोटा में एरोड्रम स्थित मॉल के साथ, दादाबाड़ी व कुन्हाड़ी में भी आईटी का सर्वे...

कोटा पहुंची इनकम टैक्स विभाग की टीम का नेतृत्व आयकर विभाग के उदयपुर के सहायक निदेशक कल्पेश कावड़े कर रहे हैं. इनके नेतृत्व में करीब 40 कार्मिक हैं. सर्वे में काफी मात्रा में प्रॉपर्टी के कागजात मिलने के चलते कोटा की टीम को भी शामिल किया गया है. यह कार्रवाई (IT Raid Continued in Kota) बुधवार पूरी रात और अभी भी चल रही है. इसके अलावा सर्वे के दौरान जयपुर के ग्रुप से संबंधित कार्मिकों को भी नहीं छोड़ा गया.

पढ़ें : IT Raid: जयपुर, कोटा में 36 ठिकानों पर छापे, करोड़ों की काली कमाई का हो सकता है खुलासा

सर्वे के दौरान छोटे कार्मिकों को अपने घरों पर भेज दिया गया, जबकि बड़े और जानकारी रखने वाले कार्मिकों से पड़ताल भी की है. इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जयपुर की फर्म के पैसों के लेनदेन में कोटा में भी संपत्ति (Income Tax Survey on Kota Locations) खरीदने की बात पहले सामने आई थी. ऐसे में यह भी एक साथ ही सर्वे किया जा रहा है. कोटा में केवल इस फर्म का रियल एस्टेट का ही बिजनेस है. जबकि जयपुर में ज्वेलरी, रियल एस्टेट, होटल सहित कई बिजनेस है.

कोटा. जयपुर के ग्रुप पर चली इनकम टैक्स की कार्रवाई के बाद कोटा में भी चार जगह पर सर्वे चल रहा है. इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी की मानें तो इस ग्रुप के डायरेक्टर और अकाउंटेंट के यहां पर भी इनकम टैक्स अधिकारियों की टीम जांच कर रही है, जहां पर बड़ी मात्रा में प्रॉपर्टी के कागजात मिले हैं. सूत्रों के अनुसार मॉल के मैनेजर के यहां भी सर्वे किया गया है. इस ग्रुप के सर्वे में सामने आ रहा है कि कोटा में कई लोगों के नाम पर बेनामी प्रॉपर्टी की खरीद की गई है, जबकि पावर ऑफ अटॉर्नी अपने नाम रखी गई है. यह अधिकांश इस ग्रुप से जुड़े छोटे कार्मिक ही हैं. यह पूरी जानकारी भी कागजातों में सामने आ रही है. ऐसे में इनकम टैक्स के अधिकारी इन सभी कागजों को बारीकी से अध्ययन कर रहे हैं.

कोटा शहर में 4 इलाकों में जो कार्रवाई हुई है, जिनमें एरोड्रम सर्किल स्थित मॉल के पास में फ्लोर पर जयपुर के ग्रुप का रियल एस्टेट का ऑफिस शामिल है. इसके अलावा इस ग्रुप के निदेशक दादाबाड़ी मेन रोड निवासी के घर भी कार्रवाई (IT Raid in Jaipur Kota) चल रही है, इसके अलावा इस ग्रुप के अकाउंट के कुन्हाड़ी निवास पर इनकम टैक्स अधिकारियों की पूरी टीम मौजूद है. इन दोनों जगह से ही कागजात टीम को मिले हैं. इसके अलावा एरोड्रम सर्किल स्थित मॉल के मैनेजर के माला फाटक स्टेशन स्थित निवास पर टीम पहुंची थी. हालांकि, वहां पर कुछ ज्यादा नहीं मिला है. मॉल के मैनेजर ने भी करीब 2 महीने पहले ही इस ग्रुप के साथ नौकरी शुरू की थी.

कोटा में एरोड्रम स्थित मॉल के साथ, दादाबाड़ी व कुन्हाड़ी में भी आईटी का सर्वे...

कोटा पहुंची इनकम टैक्स विभाग की टीम का नेतृत्व आयकर विभाग के उदयपुर के सहायक निदेशक कल्पेश कावड़े कर रहे हैं. इनके नेतृत्व में करीब 40 कार्मिक हैं. सर्वे में काफी मात्रा में प्रॉपर्टी के कागजात मिलने के चलते कोटा की टीम को भी शामिल किया गया है. यह कार्रवाई (IT Raid Continued in Kota) बुधवार पूरी रात और अभी भी चल रही है. इसके अलावा सर्वे के दौरान जयपुर के ग्रुप से संबंधित कार्मिकों को भी नहीं छोड़ा गया.

पढ़ें : IT Raid: जयपुर, कोटा में 36 ठिकानों पर छापे, करोड़ों की काली कमाई का हो सकता है खुलासा

सर्वे के दौरान छोटे कार्मिकों को अपने घरों पर भेज दिया गया, जबकि बड़े और जानकारी रखने वाले कार्मिकों से पड़ताल भी की है. इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जयपुर की फर्म के पैसों के लेनदेन में कोटा में भी संपत्ति (Income Tax Survey on Kota Locations) खरीदने की बात पहले सामने आई थी. ऐसे में यह भी एक साथ ही सर्वे किया जा रहा है. कोटा में केवल इस फर्म का रियल एस्टेट का ही बिजनेस है. जबकि जयपुर में ज्वेलरी, रियल एस्टेट, होटल सहित कई बिजनेस है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.