कोटा. शहर के अनंतपुरा थाना इलाके में दाढ़ देवी क्रॉसिंग के नजदीक एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी, जिसमें पति की तो मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पत्नी गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती है, जिसका उपचार जारी है. आज पुलिस ने मृतक पति के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया है.
मामले के अनुसार रानपुर निवासी नितिन पारेता की शादी गत 25 नवंबर को ही हिना पारेता के साथ हुई थी. दोनों पति-पत्नी किसी कार्य से जा रहे थे, तभी एक अनियंत्रित हुई ट्रैक्टर ट्रॉली ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे दंपती बाइक से ही असंतुलित होकर नीचे गिर गए मौके पर ही नितिन पारेता की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी की हीना पारेता गंभीर रूप से घायल है और वह कोमा की स्थिति में है. उसे झालावाड़ रोड निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां पर उसका उपचार जारी है.
यह भी पढ़ें- प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा मोदी सरकार ने गैस के दाम बढ़ाए इसके लिए पाप लगेगा
उसके परिजनों का कहना है कि नितिन के परिवार जनों का कहना है कि वह परिवार में अकेला कमाने वाला था. उसके पिता बीते 1 साल से बेड रेस्ट पर हैं. ऐसे में अब इस हादसे ने उस पूरे परिवार की खुशियां ही छीन ली है. साथ ही उसके विवाह को भी महज 3 महीने ही हुए थे, उसके पहले ही पूरे परिवार को यह गम मिल गया है. परिजनों ने मांग की है कि जिस ट्रैक्टर ट्रॉली से दुर्घटना हुई है, उस पर उचित कार्रवाई की जाए. साथ ही भारत की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. ऐसे में कोटा से ही विधानसभा में चुने गए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और सांसद के रूप में लोकसभा स्पीकर बने ओम बिरला उनकी आर्थिक मदद करें.