ETV Bharat / city

कोटा: कोरोना काल में हॉस्टल हुआ बंद, आर्थिक तंगी के चलते संचालक ने दी जान - Hostel operator commits suicide

कोटा के जवाहर नगर थाना इलाके में एक होटल के कमरे में रविवार देर रात को एक हॉस्टल संचालक ने फंसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा खोलकर मृतक युवक के शव को फांसी से नीचे उतारकर एमबीएस अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया.

हॉस्टल संचालक ने की खुदकुशी, Hostel operator commits suicide
हॉस्टल संचालक ने की खुदकुशी
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 1:17 PM IST

कोटा. शहर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र के राजवी गांधी नगर स्थित एक होटल के कमरे में रविवार देर रात एक हॉस्टल संचालक का शव फांसी पर लटका हुआ मिला. जानकारी के अनुसार आर्थिक तंगी से परेशान होने से हॉस्टल संचालक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करना बताया जा रहा हैं. जवाहर नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं.

हॉस्टल संचालक ने की खुदकुशी

जवाहर नगर थानाधिकारी राम किशन ने बताया कि विज्ञान नगर विस्तार योजना निवासी सौरभ अग्रवाल ने राजीव गांधी नगर स्थित ऑरियंटल होटल के कमरे में फंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी होटल संचालक को लगने पर उसने पुलिस को सूचना दी. जिसपर थाना पुलिस मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा खोलकर मृतक युवक के शव को फांसी से नीचे उतारकर एमबीएस अस्पताल पहुंचाया. जहां ड्यूटी डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया.

सीआई रामकिशन ने बताया कि युवक सौरभ अग्रवाल ने एक दिन पूर्व होटल में कमरा किराए पर लिया था. दोपहर तक कमरे से कोई बाहर नहीं आने पर होटल संचालक ने कमरे में जाकर देखा, तो युवक फांसी पर लटका हुआ मिला. मृतक युवक सौरभ अग्रवाल हॉस्टल संचालक था और उसकी मां को कैंसर होने से एक दिन पहले ही उसकी मां की फिजियोथैरेपी करवाकर जयपुर से लौटा था. लॉकडाउन के बाद हॉस्टल बंद होने और मां के कैंसर से पीड़ित होने के कारण युवक मानसिक तनाव में चल रहा था.

पढे़ंः Rajasthan Panchayat Election 2020: कोरोना काल में 947 ग्राम पंचायतों पर मतदान आज, PPE किट पहनकर वोटिंग कर सकेंगे पॉजिटिव

परिजनों ने बताया कि हॉस्टल बंद रहने से बैंक और लीज वाले परेशान कर रहे थे. साथ ही उसकी मां भी कैंसर से पीड़ित होने से मृतक काफी दिनों से परेशानी में चल रहा था. इसी के चलते उसने यह कदम उठाया. मृतक युवक के कमरे से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला हैं. युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया हैं. पीड़ितत परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा हैं.

कोटा. शहर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र के राजवी गांधी नगर स्थित एक होटल के कमरे में रविवार देर रात एक हॉस्टल संचालक का शव फांसी पर लटका हुआ मिला. जानकारी के अनुसार आर्थिक तंगी से परेशान होने से हॉस्टल संचालक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करना बताया जा रहा हैं. जवाहर नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं.

हॉस्टल संचालक ने की खुदकुशी

जवाहर नगर थानाधिकारी राम किशन ने बताया कि विज्ञान नगर विस्तार योजना निवासी सौरभ अग्रवाल ने राजीव गांधी नगर स्थित ऑरियंटल होटल के कमरे में फंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी होटल संचालक को लगने पर उसने पुलिस को सूचना दी. जिसपर थाना पुलिस मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा खोलकर मृतक युवक के शव को फांसी से नीचे उतारकर एमबीएस अस्पताल पहुंचाया. जहां ड्यूटी डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया.

सीआई रामकिशन ने बताया कि युवक सौरभ अग्रवाल ने एक दिन पूर्व होटल में कमरा किराए पर लिया था. दोपहर तक कमरे से कोई बाहर नहीं आने पर होटल संचालक ने कमरे में जाकर देखा, तो युवक फांसी पर लटका हुआ मिला. मृतक युवक सौरभ अग्रवाल हॉस्टल संचालक था और उसकी मां को कैंसर होने से एक दिन पहले ही उसकी मां की फिजियोथैरेपी करवाकर जयपुर से लौटा था. लॉकडाउन के बाद हॉस्टल बंद होने और मां के कैंसर से पीड़ित होने के कारण युवक मानसिक तनाव में चल रहा था.

पढे़ंः Rajasthan Panchayat Election 2020: कोरोना काल में 947 ग्राम पंचायतों पर मतदान आज, PPE किट पहनकर वोटिंग कर सकेंगे पॉजिटिव

परिजनों ने बताया कि हॉस्टल बंद रहने से बैंक और लीज वाले परेशान कर रहे थे. साथ ही उसकी मां भी कैंसर से पीड़ित होने से मृतक काफी दिनों से परेशानी में चल रहा था. इसी के चलते उसने यह कदम उठाया. मृतक युवक के कमरे से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला हैं. युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया हैं. पीड़ितत परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.