ETV Bharat / city

कोटा: हनीट्रैप गैंग का खुलासा, 2 महिलाओं सहित 3 गिरफ्तार... वारदातों में शामिल वकील की तलाश - कोटा क्राइम न्यूज

कोटा की भीमगंजमंडी पुलिस ने हनीट्रैप के मामले में 2 महिलाओं सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि महिलाएं लोगों को प्रेम जाल में फंसा लेती थी, बाद में उन पर बलात्कार का आरोप लगाकर बड़ी मात्रा में राशि ऐंठते है.

कोटा न्यूज, kota news, हनी ट्रैप का मामला, Case of honey trap
कोटा में हनीट्रैप का मामला...
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 9:46 PM IST

कोटा. भीमगंजमंडी थाना पुलिस ने हनीट्रैप गैंग का खुलासा किया है. जिसमें महिलाएं लोगों को प्रेम जाल में फंसा लेती थी बाद में उन पर बलात्कार का आरोप लगाकर बड़ी मात्रा में राशि ऐंठते है. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गैंग के मुख्य आरोपी कैब चालक और दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इस पूरी वारदात में साथ देने वाले वकील को भी पुलिस गिरफ्तार करेगी, जो कि इस गिरोह का ही सक्रिय सदस्य हैं.

कोटा में हनीट्रैप का मामला...

पुलिस ने प्रताप कॉलोनी निवासी मुमताज उर्फ जीनत, हनुमान बस्ती दादाबाड़ी निवासी अनीता राठौड़ और मुख्य आरोपी ओला के ड्राइवर निसार अहमद मूल निवासी रवांजना डूंगर (सवाई माधोपुर) को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से दो इस स्कूटी और एक कैब जब्त की है. इसके अलावा इस मामले में शामिल वकील बाबूलाल मेघवाल की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि गैंग के और भी सदस्य हो सकते हैं. ऐसे में आरोपियों से गहन पूछताछ के बाद अन्य सदस्यों का भी खुलासा हो सकता है.

1.40 लाख हड़पे, 10 लाख और मांग रहे

पुलिस ने बताया कि बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर तैनात सीताराम के घर घरेलू नौकर की हैसियत से काम करने के बाद उसके ही खिलाफ बलात्कार का झूठा मुकदमा लगाया. इसके साथ ही इसकी एवज में 1 लाख 40 हजार रुपए अधिवक्ता बाबूलाल मेघवाल के जरिए हड़प लिए है. साथ ही बाबूलाल बार-बार फोन कर 10 लाख रुपए की डिमांड कर रहा था.

पढ़ेंः हनीट्रैप में फंसाकर पैसा लूटने वाली गैंग की सरगना गिरफ्तार, कई लोगों को बना चुकी है शिकार

कई लोगों के खिलाफ करवाए झूठे मुकदमे दर्ज

पुलिस का कहना है कि महिलाएं हाड़ौती में कई लोगों से इस तरह हनी ट्रैप के जाल में फंसाकर लोगों से रुपए हड़प चुकी है. उनके खिलाफ झूठे मुकदमे भी बलात्कार के दर्ज करवाए हैं. इन लोगों ने आरकेपुरम, दादाबाड़ी और अनंतपुरा में मुकदमे दर्ज करवाए हैं. पुलिस का कहना है कि यह महिलाएं स्कूटी लेकर शहर के अलग-अलग हिस्सों में घूमती रहती थी और लोगों को अपने जाल में फंसाने का काम करती थी.

कोटा. भीमगंजमंडी थाना पुलिस ने हनीट्रैप गैंग का खुलासा किया है. जिसमें महिलाएं लोगों को प्रेम जाल में फंसा लेती थी बाद में उन पर बलात्कार का आरोप लगाकर बड़ी मात्रा में राशि ऐंठते है. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गैंग के मुख्य आरोपी कैब चालक और दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इस पूरी वारदात में साथ देने वाले वकील को भी पुलिस गिरफ्तार करेगी, जो कि इस गिरोह का ही सक्रिय सदस्य हैं.

कोटा में हनीट्रैप का मामला...

पुलिस ने प्रताप कॉलोनी निवासी मुमताज उर्फ जीनत, हनुमान बस्ती दादाबाड़ी निवासी अनीता राठौड़ और मुख्य आरोपी ओला के ड्राइवर निसार अहमद मूल निवासी रवांजना डूंगर (सवाई माधोपुर) को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से दो इस स्कूटी और एक कैब जब्त की है. इसके अलावा इस मामले में शामिल वकील बाबूलाल मेघवाल की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि गैंग के और भी सदस्य हो सकते हैं. ऐसे में आरोपियों से गहन पूछताछ के बाद अन्य सदस्यों का भी खुलासा हो सकता है.

1.40 लाख हड़पे, 10 लाख और मांग रहे

पुलिस ने बताया कि बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर तैनात सीताराम के घर घरेलू नौकर की हैसियत से काम करने के बाद उसके ही खिलाफ बलात्कार का झूठा मुकदमा लगाया. इसके साथ ही इसकी एवज में 1 लाख 40 हजार रुपए अधिवक्ता बाबूलाल मेघवाल के जरिए हड़प लिए है. साथ ही बाबूलाल बार-बार फोन कर 10 लाख रुपए की डिमांड कर रहा था.

पढ़ेंः हनीट्रैप में फंसाकर पैसा लूटने वाली गैंग की सरगना गिरफ्तार, कई लोगों को बना चुकी है शिकार

कई लोगों के खिलाफ करवाए झूठे मुकदमे दर्ज

पुलिस का कहना है कि महिलाएं हाड़ौती में कई लोगों से इस तरह हनी ट्रैप के जाल में फंसाकर लोगों से रुपए हड़प चुकी है. उनके खिलाफ झूठे मुकदमे भी बलात्कार के दर्ज करवाए हैं. इन लोगों ने आरकेपुरम, दादाबाड़ी और अनंतपुरा में मुकदमे दर्ज करवाए हैं. पुलिस का कहना है कि यह महिलाएं स्कूटी लेकर शहर के अलग-अलग हिस्सों में घूमती रहती थी और लोगों को अपने जाल में फंसाने का काम करती थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.