कोटा. जिले के आरकेपुरम थाना क्षेत्र श्रीनाथपुरम स्टेडियम के सामने रविवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. स्कॉर्पियो में आए 4 से 5 युवकों ने लगातार चार फायर किए, जिससे युवक के सर में गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर आरकेपुरम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया गया है. फिलहाल, पुलिस गोलीबारी की जांच में जुटी हुई है.
शहर पुलिस उपाधीक्षक दिलीप सैनी ने बताया कि मृतक रणवीर चौधरी महावीर नगर थाना का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके महावीर नगर थाने में हत्या के प्रयास संबंधित कई मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि कुछ लोग स्कॉर्पियो में आए और मृतक पर बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे उसके सर में गोली लगने से उसका सर फट गया और मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल जांच चल रही है, मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया है और जिस गाड़ी से आरोपी आए थे, उस गाड़ी को नाकाबंदी के दौरान जप्त कर लिया है. बंदूक से चले चार खोल भी मौके से बरामद किए गए हैं.
पढ़ें- कोटाः अजय मीणा हत्या का खुलासा, DJ बजाने को लेकर पड़ोसी ने की थी हत्या
श्रीनाथपुरम स्टेडियम में तैनात सुरक्षा गार्ड ने बताया कि एकदम बंदूक चलने की आवाज आई तो मैंने बाहर आकर देखा तो स्कॉर्पियो में कुछ लोग थे, जो गोलियां चलाकर तुरंत फरार हो गए और वहीं पार्किंग में एक व्यक्ति पड़ा हुआ मिला. फिर उसने तुरंत पुलिस को फोन किया, पुलिस ने मौके पर आकर तब जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि मृतक पहले शिवराज और भानु प्रताप के साथ में काम करता था जो कि दोनों ही आपस में विरोधी हैं. अनुसंधान में यह भी देखा जा रहा है कि कही इनकी आपसी रंजिश की वजह से यह फायरिंग तो नहीं की गई.