कोटा. रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें उन्होंने भूमाफिया और हिस्ट्रीशीटर घनश्याम कुशवाह को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने सैकड़ों लोगों के साथ ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपी दूसरे के प्लॉट को अपना बताकर बेच देता था. ऐसा कर उसने लोगों को करोड़ों रुपये की ठगी की है. उसके खिलाफ ठगी के 55 मुकदमे दर्ज हैं जिनमें से 12 मुकदमों में वह वांछित चल रहा था. आरोपी पर 5000 रुपये इनाम घोषित है.
रेलवे कॉलोनी थाना अधिकारी मुनीन्द्र सिंह ने बताया कि रेंज के वांछित अपराधियों में बोरखेड़ा की गायत्री विहार निवासी घनश्याम कुशवाहा भी शामिल था. उसकी गिरफ्तारी के लिए उच्चाधिकारियों ने निर्देशित भी कर रखा था. लगातार उसे गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे थे. उसके कोटा शहर में ही होने की सूचना मिली जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी इतना शातिर है कि उसने अपने घर पर नॉर्मल गेट की जगह दुकानों पर लगने वाले शटर लगवा रखे हैं, ताकि पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंचे तो वह पड़ोसी की छत से उतरकर भाग निकले.
पढ़ें: जयपुरः तीन जैन मंदिरों में चोरी करने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
मुनीन्द्र सिंह ने बताया कि घनश्याम कुशवाहा बोरखेड़ा थाने का हिस्ट्रीशीटर है. आरोपी एक ही प्लॉट को कई लोगों को बेच देता था और उनसे रुपए ऐंठ लेता था. ऐसे में करीब 2 करोड़ से ज्यादा रुपए वह लोगों से ठग चुका है. आरोपी फरारी के समय मध्य प्रदेश व राजस्थान सहित अन्य कई राज्यों में छुपा था. वह जयपुर व इंदौर जैसे शहरों में भी बड़े होटलों में जाकर रुक जाता था और विलासिता पूर्ण जीवन ही जी रहा था. साथ ही वह लग्जरी गाड़ियां ही उपयोग करता था.
पढ़ें: जोधपुर में पिस्तौल के बल पर लूटे 2 लाख रुपए
यहां तक कि वह कोटा में भी अपने घर पर अधिकांश समय न रुक कर होटल में रहता था. वह इतना शातिर था कि मोबाइल का उपयोग भी नहीं कर रहा था ताकि पुलिस उसको ट्रेस नहीं कर सके. अपना पूरा हुलिया उसने बदल लिया था. दाढ़ी व मूंछ रखने के साथ सिर के बाल मुंडवा लिए थे जिससे कोई पुलिसकर्मी उसे पहचान न सके.
आरोपी सीधे-साधे लोगों को दूसरे की जमीन को स्वयं की भूमि व प्लॉट बताकर फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर बेच देता था. इस तरह कोटा शहर में उसके खिलाफ रेलवे कॉलोनी, बोरखेड़ा, नयापुरा, भीमगंजमंडी उद्योग नगर व झालावाड़ जिले के सारोला कला थाने में भी मुकदमा दर्ज है.