कोटा. शहर में गुरुवार को अचानक मौसम पलट गया. नए कोटा शहर के घटोत्कच सर्किल और मेडिकल कॉलेज इलाके में 15 से 20 मिनट के समय के लिए तेज बारिश हुई.
बारिश के दौरान तेज हवाओं का दौर भी रहा. तेज बारिश के कारण सड़कों पर पानी बह निकला और सड़क पर जहां गड्ढे थे उनमें पानी भर गया. बारिश के दौरान लोग भागते दौड़ते नजर आए. बेमौसम बारिश के होने से मौसम ठंडा हो गया. शहर के विभिन्न इलाकों में आज सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं.
पढ़ें- कोटा में नगर निगम चुनाव का बजा बिगुल, कोरोना गाइडलाइन की उड़ाई जा रही धज्जियां
वहीं, भामाशाह मंडी में भी बारिश हुई है. किसान अपना माल बेचने के लिए मंडी में आए हुए हैं. खुले में माल पड़े होने से और ऊपर से बारिश आने से किसानों को जिंस बेचने में बड़ा नुकसान हुआ है. जिसके कारण किसानों में अफरा-तफरी मची हुई है. किसान ओर व्यापारी जिंस को भीगने से बचाने के लिए जद्दोजहद में लगे हुए हैं. हालांकि, दोपहर तक नीलामी के बाद 50 फीसदी से ज्यादा माल तुल चुका है. बारिश से व्यापारियों को भी जिंस के भिगने से नुकसान पहुंचा है.