ETV Bharat / city

कोटा में अचानक पलटा मौसम, झमाझम बारिश से मंडी में रखा किसानों का भीगा जिंस - weather of kota

कोटा में गुरुवार को सुबह से ही बादल छाए रहे. इसके बाद दोपहर को अचानक तेज बारिश शुरू हुई, जो 15 से 20 मिनट तक हुई. बारिश से भामाशाह मंडी में किसानों और व्यापारियों की जिंस भी भीग गई. जिसको बचाने के लिए किसान लगातार जद्दोजहद करते रहे.

rajasthan news, kota news, rain in kota
कोटा में पलटा मौसम, हुई तेज बारिश
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 3:43 PM IST

कोटा. शहर में गुरुवार को अचानक मौसम पलट गया. नए कोटा शहर के घटोत्कच सर्किल और मेडिकल कॉलेज इलाके में 15 से 20 मिनट के समय के लिए तेज बारिश हुई.

rajasthan news, kota news, rain in kota
कोटा में हुई तेज बारिश

बारिश के दौरान तेज हवाओं का दौर भी रहा. तेज बारिश के कारण सड़कों पर पानी बह निकला और सड़क पर जहां गड्ढे थे उनमें पानी भर गया. बारिश के दौरान लोग भागते दौड़ते नजर आए. बेमौसम बारिश के होने से मौसम ठंडा हो गया. शहर के विभिन्न इलाकों में आज सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं.

rajasthan news, kota news, rain in kota
कोटा में अचानक पलटा मौसम

पढ़ें- कोटा में नगर निगम चुनाव का बजा बिगुल, कोरोना गाइडलाइन की उड़ाई जा रही धज्जियां

वहीं, भामाशाह मंडी में भी बारिश हुई है. किसान अपना माल बेचने के लिए मंडी में आए हुए हैं. खुले में माल पड़े होने से और ऊपर से बारिश आने से किसानों को जिंस बेचने में बड़ा नुकसान हुआ है. जिसके कारण किसानों में अफरा-तफरी मची हुई है. किसान ओर व्यापारी जिंस को भीगने से बचाने के लिए जद्दोजहद में लगे हुए हैं. हालांकि, दोपहर तक नीलामी के बाद 50 फीसदी से ज्यादा माल तुल चुका है. बारिश से व्यापारियों को भी जिंस के भिगने से नुकसान पहुंचा है.

कोटा. शहर में गुरुवार को अचानक मौसम पलट गया. नए कोटा शहर के घटोत्कच सर्किल और मेडिकल कॉलेज इलाके में 15 से 20 मिनट के समय के लिए तेज बारिश हुई.

rajasthan news, kota news, rain in kota
कोटा में हुई तेज बारिश

बारिश के दौरान तेज हवाओं का दौर भी रहा. तेज बारिश के कारण सड़कों पर पानी बह निकला और सड़क पर जहां गड्ढे थे उनमें पानी भर गया. बारिश के दौरान लोग भागते दौड़ते नजर आए. बेमौसम बारिश के होने से मौसम ठंडा हो गया. शहर के विभिन्न इलाकों में आज सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं.

rajasthan news, kota news, rain in kota
कोटा में अचानक पलटा मौसम

पढ़ें- कोटा में नगर निगम चुनाव का बजा बिगुल, कोरोना गाइडलाइन की उड़ाई जा रही धज्जियां

वहीं, भामाशाह मंडी में भी बारिश हुई है. किसान अपना माल बेचने के लिए मंडी में आए हुए हैं. खुले में माल पड़े होने से और ऊपर से बारिश आने से किसानों को जिंस बेचने में बड़ा नुकसान हुआ है. जिसके कारण किसानों में अफरा-तफरी मची हुई है. किसान ओर व्यापारी जिंस को भीगने से बचाने के लिए जद्दोजहद में लगे हुए हैं. हालांकि, दोपहर तक नीलामी के बाद 50 फीसदी से ज्यादा माल तुल चुका है. बारिश से व्यापारियों को भी जिंस के भिगने से नुकसान पहुंचा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.