कोटा. एमबीएस हॉस्पिटल के आईसीयू में महिला रूपवती की पलक को चूहे कुतर गए थे. चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने शुक्रवार को मिला से मुलाकात (Parsadi Lal Meena met Rupvati her eyelids were nibbled by rats) की. उन्होंने इस दौरान मरीज के परिजनों से बाचचीत करके पूरे मामले के बारे में जानकारी ली.
प्रदेश के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा शुक्रवार को कोटा दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने पहले कांग्रेस के जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद वे एमबीएस अस्पताल का दौरा करने पहुंच गए. जहां पर आईसीयू में भर्ती महिला रूपवती की पलक को चूहे कुतर गए थे. महिला से मुलाकात करने उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने बताया एमबीएस अस्पताल दुर्दशा का शिकार है. कोटा शहर को कोई व्यक्ति देख इसे देख लें, तो उसकी हालत खराब हो जाए.
मंत्री परसादी लाल ने कहा कि जिस महिला के साथ घटना हुई थी. अभी वह स्वस्थ महसूस कर रही है. आईसीयू में चूहे कैसे आ गए, यह मेरे भी समझ में नहीं आ रहा है. आईसीयू पूरा पैक है. इसमें सुधार करने के लिए हमने कहा है. उन्होंने हमने अस्पताल प्रशासन को कहा है कि अटेंडेंट को केवल टाइमली आईसीयू में एंट्री दी जाए. बाकी टाइम अटेंडेंट को आईसीयू से बाहर ही रखा जाए, ताकि कोई दुर्घटना दोबारा नहीं होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल में की काफी खराब है, सुधार भी अस्पताल में काफी जरूरत है.
मीडिया ने पूछा कि साफ-सफाई से लेकर चूहे, मक्खी, मच्छर और जानवर परिसर में घूमते है, जिस पर उन्होंने कहा कि एमबीएस की स्थिति को और दोबारा ठीक किया जाएगा. हमने नगर विकास न्यास के अधिकारियों को कहा है कि टॉयलेट से सबकुछ दुरस्त हो. इस पूरे कार्य की व्यवस्था को 1 महीने में दुरुस्त करने के लिए कहा है.
पढ़े: कोटा अस्पताल में बिजली जाने का मामला: मृतका की बेटी बोली- अस्पताल की लापरवाही ने ली मां की जान
एडीएम सिटी करेंगे मॉनिटरिंग, नगर विकास न्यास करेगा सुधार : एमबीएस अस्पताल में बारिश के दिनों में पूरी छत टपकती है और बिजली तंत्र पूरी तरह से बिगड़ा हुआ है. इस पर मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि उन्होंने नगर विकास न्यास के अधिकारियों को बुलाया है. एमबीएस अस्पताल शहर का सबसे पुराना अस्पताल है और इसे दुरुस्त करने की काफी आवश्यकता है. अस्पताल के पूरे सिस्टम में आमूलचूल बदलाव के निर्देश दिए हैं. जो भी जरूरत होगी, उसे दुरुस्त किया जाएगा. इसके लिए एडीएम सिटी बृजमोहन बैरवा को निर्देशित किया है.
उन्होंने कहा एमबीएस अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर वह नगर विकास न्यास और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के साथ मीटिंग करेंगे. अस्पताल को बिल्कुल ठीक करेंगे, यह कोटा का बहुत पुराना अस्पताल है. वहां की सड़के से लेकर सब व्यवस्था दुरुस्त होने चाहिए और इनका स्टीमेट बनाया जाएं.