कोटा. जिले में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच एक खबर ने पूरे प्रशासन में खलबली मचा दी. कोटा का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन चुका मकबरा इलाका में ड्यूटी पर तैनात एक हेड कांस्टेबल की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है. जिसके बाद पूरे महकमे में हड़कंप मच गया. हेड कांस्टेबल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस प्रशासन ने तुरंत उसे आइसोलेशन में भेज दिया.
वहीं, पूरे स्टाफ की जांच करवाई जा रही है. साथ ही पूरे थाना स्टाफ को क्वॉरेंटाइन करवाया गया है. पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि पूरे थाने के लगभग 45 लोगों के स्टाफ को क्वॉरेंटाइन कर नया स्टाफ तैनात किया गया है. वहीं, मकबरा थाने के एसएचओ मुबीन खान को क्वॉरेंटाइन करने के बाद देवेश भारद्वाज को तैनात किया है.
पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: क्वारंटाइन में रूपाराम नहीं बैठे खाली...'परिंदों' के लिए बना दिया नायाब 'आशियाना'
होमगार्ड का जवान भी हुआ संक्रमित
मौखापाडा मे रहने वाले एक होमगार्ड जवान भी जांच में कोरोना संक्रमित मिला है, उसे भी आइसोलेशन में भर्ती करवाया गया है. होमगार्ड के जवान की पत्नी भी एक दिन पहले जांच में कोरोना पॉजिटिव मिली थी, जिसके बाद जब होमगार्ड की जांच करवाई गई तो उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली. पुलिस प्रशासन ने होमगार्ड जवान के संपर्क में आए कई लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया है. साथ ही उनकी भी जांच करवाई जा रही है. फिलहाल एसपी गौरव यादव ने कोटा पुलिस के जवानों से कहा है कि वे किसी भी तरह के संसाधनों की फिक्र नही करें और मास्क तथा सैनिटाइजर का उपयोग करें.