कोटा. श्री राम मंदिर का निर्माण कार्य अगले महीने की 5 तारीख से शुरू होने जा रहा है. इसके लिए कोटा के महाराणा प्रताप जन्मोत्सव सेवा समिति एवं भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की 6 सदस्यीय टीम हल्दीघाटी की पवित्र मिट्टी को लेकर राम जन्मभूमि पर जाने वाले है. इसके लिए शनिवार को नयापुरा स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर 6 सदस्यीय दल हल्दीघाटी के लिए रवाना हुआ.
इस पर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गिर्राज गौतम ने कहा कि वीरों की भूमि हल्दीघाटी जाकर वहां के पावन मिट्टी को लाया जाएगा. इसके बाद उस मिट्टी को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ अयोध्या भिजवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि महाराणा प्रताप, भगवान राम के वंशज हैं. इसके चलते यह मिट्टी वहां पहुंचने से देश सहित पूरी दुनिया में शौर्य और स्वाभिमान की खुशबू आएगी.
पढ़ें- विपक्षियों को भी राम मंदिर निर्माण में निभानी चाहिए सहभागिता: महामंडलेश्वर हंसराम
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी ने बताया कि महाराणा प्रताप जन्मोत्सव समिति की ओर से एक आयोजन रखा गया है. इस समिति के कार्यकर्ता उदयपुर हल्दीघाटी जाएंगे. वहां की पवित्र रज को लेकर आएंगे, जिसकी पूजा की जाएगी. पूजा के पश्चात पवित्र रज अयोध्या राम मंदिर निर्माण में काम आएगी, जिससे राम मंदिर का निर्माण होगा.
इसके लिए उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमारी वर्षों से राम मंदिर निर्माण की मांग को प्रधानमंत्री की कार्यप्रणाली के द्वारा ही निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है. जो न्यायपालिका के द्वारा 5 अगस्त शुरू होगा.