कोटा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा शुक्रवार को कोटा में प्रशिक्षण शिविर में भाग (Govind Singh Dotasara in Kota) लेने पहुंचे. यहां पर मीडिया से बातचीत के दौरान उनसे मंत्री अशोक चांदना के इस्तीफा देने का ट्वीट करने का सवाल किया, तब उन्होंने कहा कि न तो विधायक घोघरा ने इस्तीफा दिया है, न ही मंत्री चांदना ने दिया है. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी का इतिहास देखने का हवाला देते हुए कहा कि विधायक और मंत्री अपनी ही सरकार के खिलाफ मुद्दा उठा रहे हैं. इससे अच्छी लोकतंत्र की खूबसूरती का उदारहण कहां मिलेगा.
मीडिया से बातचीत करते हुए डोटासरा ने कहा कि बीजेपी का पिछला इतिहास उठाकर देख (Govind Singh Dotasara targeted BJP in Kota) लीजिए गुलाबचंद कटारिया खुद ही कहते थे कि मैं आनंदपाल का अपराधी हूं. राजेंद्र राठौड़ कहते थे कि मुझे शर्म आती है मैं चिकित्सा मंत्री हूं. कांग्रेस में ऐसा कुछ भी नहीं है, कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से एक है. डोटासरा ने ब्यूरोक्रेसी के सवाल पर जवाब दिया कि मंत्री और विधायक को किसी भी तरह की कोई समस्या होती है, तो हमारी सरकार का पहला काम होता है कि उसकी बात को संज्ञान में लेकर समाधान करना.
लेकिन हम बीजेपी की तरह नहीं है जहां वसुंधरा राजे और गुलाबचंद कटारिया आपस में बात नहीं करते. ऐसे ही सतीश पूनिया और वसुंधरा राजे में भी बोलचाल बंद है. गहलोत और पायलट के गुटों में बंटने की बात पर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. डोटासरा ने भरत सिंह के खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर कई पत्र लिखने का सवाल किया, तब डोटासरा ने कहा कि मुझे कोई पत्र नहीं मिला है और कोई जानकारी नहीं है.
25 सांसद जितना काम नहीं करवा पाए उतना कोटा में हुआ: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के 25 सांसद लोकसभा चुनाव में जीत कर आए थे. लेकिन ये सभी सांसद जितना काम पूरे प्रदेश में नहीं करवा पाए हैं, उससे ज्यादा काम कोटा शहर में हुआ है. संगठन के बदलाव के सवाल पर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि बिल्कुल संगठन में अब बदलाव होगा. इसको लेकर जयपुर में जून महीने में बैठक रखी गई है. इसके बाद 11 से 17 जून तक जिला स्तर पर बदलाव होंगे. इसमें उदयपुर से जो अधिवेशन में चर्चा हुई थी, उस पर बातचीत की जाएगी.
![Govind Singh Dotasara in Kota](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-kta-03b-kota-mla-minister-resign-dotasra-03-27may-pkg-7201654_27052022152647_2705f_1653645407_39.jpg)
सामाजिक समरसता मिटाकर जीतने की कोशिश : डोटासरा ने ये भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी 2019 के चुनाव में सैन्य शौर्य का उपयोग करते हुए जीती थी. सेना ने जो काम किया, उसकी उपलब्धि भारत सरकार ने ले ली. अब इन्होंने सामाजिक ताने-बाने को खत्म करने का प्रयास किया है. भाई को भाई से लड़ाने का प्रयास भारतीय जनता पार्टी कर रही है. सामाजिक समरसता को खत्म कर ये दोबारा सत्ता में आना चाह रहे हैं.