कोटा. जिले के कैथून थाना क्षेत्र में बस स्टैंड पुलिया के पास दो पक्षों में झगड़ा हो गया. इस झगड़े में फायरिंग हुई. हालांकि, फायरिंग से कोई घायल नहीं हुआ है. लेकिन चाकुओं से आपस में वार करने पर दो युवकों के हाथ में चोटें लगी हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत किया और दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार करवाया.
कैथून थाना अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार दोपहर को दो पक्षों में आपस में झगड़ा हो गया. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग की. हालांकि, इसमें किसी को गोली नहीं लगी. वहीं दूसरे पक्ष ने अन्य धारदार हथियारों से हमला किया. जिसमें दोनों पक्षों के युवकों को हाथ में चोट लगी है. जिनको अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद में छुट्टी दे दी गई है.
यह भी पढ़ें. हैदराबाद दुष्कर्म की आग अब कोटा में भी, रेजिडेंट्स डॉक्टर और भाजपा युवा मोर्चा ने निकाला कैंडल मार्च
थाना अधिकारी ने बताया कि अन्नू उर्फ अख्तर हुसैन व शाहिद उर्फ कालिया के बीच सट्टे के पैसों का लेनदेन को लेकर आपस में झगड़ा हो गया. इसी बीच झगड़े में दोनों पक्षों के लोग एकत्रित हुए और झगड़ने लगे. कैथून थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मामला दर्ज कर अनुसंधान में लिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.