कोटा. शहर के रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित रेलवे वर्कशॉप में शनिवार शाम आग लग (Fire in Railway workshop in Kota) गई. यह आग एक वर्कशॉप मैनेजर की बिल्डिंग के पहले माले पर लगी थी और धीरे-धीरे बढ़ती गई. आग एक कमरे से दूसरे में लगती रही. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन आग बुझाने के लिए नगर निगम का अमला भी जुट गया. करीब एक दर्जन दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
इससे पहले आग लगने के दौरान मौके पर मौजूद सैकड़ों की संख्या में कार्मिक बिल्डिंग के बाहर आ गए. रेलवे वर्कशॉप में शनिवार के दिन कार्यालय बंद रहता है, लेकिन कार्मिक वर्कशॉप में काम करने के लिए पहुंचते हैं. आग में बिल्डिंग में रखी फाइलें और कागजात भी जलकर खाक हो गए. आग एक से दूसरे कमरे में जाने से वहां रखे हुए फर्नीचर भी जल गया. लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. इस बिल्डिंग में लगे एयर कंडीशन से लेकर पंखे कूलर और अन्य कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम भी जलकर खाक हो गए.
पढ़ें: Jaipur: खेत में खड़ी फसल में लगी आग, फसल जलकर राख
बिल्डिंग में अधिकांश जगह पर रिकॉर्ड रखा हुआ था, जो जलकर खाक हो गया. आग में कई कंप्यूटर भी जलकर खाक हो गए. नगर निगम के अग्निशमन अनुभाग के सहायक फायर ऑफिसर देवेंद्र गौतम का कहना है कि दमकल गाड़ियों से आग बुझाई गई. उन्होंने कहा कि सरकारी बिल्डिंग में फायर फाइटिंग सिस्टम तो लगे हुए हैं, लेकिन इस स्थिति में आग लगने पर उसका उपयोग नहीं किया जा सका. या फिर यह काम नहीं कर रहे थे, इस पर भी वे रिपोर्ट बना कर देंगे.