कोटा. शहर के इंडस्ट्रियल एरिया में एक केमिकल फैक्ट्री में आज शाम भीषण आग लग (Fire in Kota industrial area chemical factory) गई. इस आग की लपटें दूर-दूर से दिखने लगी. इसकी सूचना फैक्ट्री मालिक ने अग्निशमन विभाग को दी. जिसके बाद अग्निशमन विभाग की एक के बाद एक साथ गाड़ियां अलग-अलग फायर स्टेशन से पहुंची। यह दमकलें आग बुझाने में जुटी हुई हैं.
केमिकल फैक्ट्री में आग लगने के चलते चीफ फायर ऑफिसर दीपक राजोरा व असिस्टेंट फायर ऑफिसर देवेंद्र गौतम भी मौके पर पहुंचे. सूचना मिलने पर एहतियातन पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और फैक्ट्री के आसपास लोगों को नहीं जाने दिया जा रहा है. एएफओ देवेंद्र गौतम ने बताया कि उन्हें करीब सवा चार बजे आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद 7 दमकलें मौके पर पहुंचा दी गईं. फायर अधिकारियों के साथ करीब 30 से ज्यादा अग्निशमन कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं. इनमें सब्जी मंडी और श्रीनाथपुरम से 3-3 और रानपुर फायर स्टेशन से एक अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचा है. फैक्ट्री मालिक ने शॉर्ट सर्किट से ही आगजनी होने की बात कही है.
पढ़ें: जयपुर: सरना डूंगर औद्योगिक एरिया की केमिकल फैक्ट्री में लगी आग