कोटा. जानकी देवी बजाज कन्या (जेडीबी) कॉलेज के परिसर में दोपहर अचानक आग लगने से हड़कम्प मच गया. आग कॉलेज कैम्पस के खाली क्षेत्र में उगी सूखी झाड़ियों में लगी. आग फैलते-फैलते पेड़ों में भी लग गई. सूचना पर निगम की दमकले मौके पर पहुंची. निगम की 6 दमकलों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. समय रहते आग पर काबू पाने से बड़ा हादसा टल गया.
निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी जलज ने बताया कि कॉलेज कैम्पस के एक बड़े हिस्से में झाड़ियां और पेड़ उगे हुए हैं. झाड़ियों की ऊंचाई काफी है. इन झाड़ियों में अचानक आग लग गई और बढ़ती-बढ़ती पूरे क्षेत्र में फेल गई. आग के कारण वहां उगे पेड़ भी चपेट में आ गए. हवा चलने से पेड़ में आग लगने लगी. निगम की 6 दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जलज ने बताया कि कॉलेज कैम्पस में हर साल आग लगने की घटना होती है. आसपास आबादी क्षेत्र है समय रहते सूखी झाड़ियों को कटवाना जरूरी है, नहीं तो किसी दिन बड़ा हादसा घटित हो सकता है.
यह भी पढ़ें- पुजारी शंभू मौत मामला: शव डीप फ्रीजर के लिए बिजली कनेक्शन से रोका तो प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोकझोंक
घटना की जानकारी देते हुए अग्निशमन विभाग के सहायक अधिकारी देवेंद्र गौतम ने बताया कि आग लगने का कारण यह सामने आया है कि यहां ठेकेदार द्वारा साफ सफाई करवाई जा रही थी. वहीं कर्मचारियों ने पेड़ों के सूखे पत्तों और झाड़ियों में आग लगा दी. आग लगाने से वहां उगी सूखी झाड़ियों और घास में आग पकड़ ली.