ETV Bharat / city

कोटा में माल गोदाम में आग : बिस्किट, शैंपू और साबुन के गोदाम में भीषण आग..लाखों का माल खाक - Fire in Kota Thekra area

कोटा में थेकड़ा इलाके के जय श्री विहार कॉलोनी में एक गोदाम में आग (fire in kota) लग गई. यह गोदाम 30x27 फीट के कमरे में था. इस बिल्डिंग में कमरे ऊपर बने हुए थे. मालिक ने फायर टीम को बताया कि 3 दिनों से गोदाम को नहीं खोला था. आज धुआं उठता देखा तभी गोदाम को खोला. जिसमें एक बड़े ब्रांड के शैंपू, बिस्किट, साबुन और नूडल्स के अलावा कई प्रोडक्ट रखे हुए थे. इनमें 70 फ़ीसदी माल पूरी तरह से जल गया है.

fire in goods warehouse in kota
कोटा में माल गोदाम में आग
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 9:30 PM IST

कोटा. शहर के थेकड़ा इलाके के जय श्री विहार कॉलोनी में बने माल गोदाम में आज शाम अचानक आग (Fire in Kota Thekra area ) लग गई. आग में लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया है. सूचना मिलने पर अग्निशमन के दो दमकल मौके पर पहुंची और उन्होंने करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया.

असिस्टेंट फायर ऑफिसर अजहर खान का कहना है कि आग आशीष कुमार जैन के गोदाम (fire in godown in kota) में लगी थी. यह आवासीय एरिया में गोदाम 30 गुना 27 फीट के हॉल में संचालित किया जा रहा था. इस बिल्डिंग में कमरे ऊपर बने हुए थे. मालिक ने फायर टीम को बताया कि 3 दिनों से गोदाम को नहीं खोला था और आज धुआं उठता देखा तभी गोदाम को खोला.

गोदाम खोला गया तो अंदर आग लगी थी. आग का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया है. इसमें एक बड़े ब्रांड के शैंपू, बिस्किट, साबुन और नूडल्स के अलावा कई प्रोडक्ट रखे हुए थे. इनमें 70 फ़ीसदी माल पूरी तरह से जल गया है. एएफओ अजहर खान ने बताया कि उन्हें शाम 4:45 बजे आग लगने के बारे में सूचना मिली थी. जिसके बाद में दो दमकल मौके पर भेजी थी और 6:30 बजे आग पर काबू पाया गया.

पढ़ें- श्रीगंगानगर में ब्यूटी पार्लर लूट मामला : बदमाशों ने पहले पंजाब में लूटा पेट्रोल पंप..फिर रायसिंहनगर में लूट की वारदात को दिया अंजाम, गिरफ्तार

इस गोदाम में पर फायर फाइटिंग के इंतजाम नहीं थे. ऐसे में इसे नोटिस भी दिया जाएगा. स्थानीय नागरिकों ने भी इस तरह से आग लगने पर आक्रोश जताया है. उनका कहना है कि आबादी के बीच में इस तरह के गोदाम बनना भी घातक है. फायर सेफ्टी के व्यापक इंतजामात नहीं है. ऐसे में अगर आग बढ़ती है तो आसपास के घरों तक भी पहुंच सकती है.

कोटा. शहर के थेकड़ा इलाके के जय श्री विहार कॉलोनी में बने माल गोदाम में आज शाम अचानक आग (Fire in Kota Thekra area ) लग गई. आग में लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया है. सूचना मिलने पर अग्निशमन के दो दमकल मौके पर पहुंची और उन्होंने करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया.

असिस्टेंट फायर ऑफिसर अजहर खान का कहना है कि आग आशीष कुमार जैन के गोदाम (fire in godown in kota) में लगी थी. यह आवासीय एरिया में गोदाम 30 गुना 27 फीट के हॉल में संचालित किया जा रहा था. इस बिल्डिंग में कमरे ऊपर बने हुए थे. मालिक ने फायर टीम को बताया कि 3 दिनों से गोदाम को नहीं खोला था और आज धुआं उठता देखा तभी गोदाम को खोला.

गोदाम खोला गया तो अंदर आग लगी थी. आग का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया है. इसमें एक बड़े ब्रांड के शैंपू, बिस्किट, साबुन और नूडल्स के अलावा कई प्रोडक्ट रखे हुए थे. इनमें 70 फ़ीसदी माल पूरी तरह से जल गया है. एएफओ अजहर खान ने बताया कि उन्हें शाम 4:45 बजे आग लगने के बारे में सूचना मिली थी. जिसके बाद में दो दमकल मौके पर भेजी थी और 6:30 बजे आग पर काबू पाया गया.

पढ़ें- श्रीगंगानगर में ब्यूटी पार्लर लूट मामला : बदमाशों ने पहले पंजाब में लूटा पेट्रोल पंप..फिर रायसिंहनगर में लूट की वारदात को दिया अंजाम, गिरफ्तार

इस गोदाम में पर फायर फाइटिंग के इंतजाम नहीं थे. ऐसे में इसे नोटिस भी दिया जाएगा. स्थानीय नागरिकों ने भी इस तरह से आग लगने पर आक्रोश जताया है. उनका कहना है कि आबादी के बीच में इस तरह के गोदाम बनना भी घातक है. फायर सेफ्टी के व्यापक इंतजामात नहीं है. ऐसे में अगर आग बढ़ती है तो आसपास के घरों तक भी पहुंच सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.