कोटा. सोमवार को महावीर नगर प्रथम में स्तिथ बैंक आफ बड़ोदा की शाखा में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी की बैंक में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. वहीं आग को देखकर खाता धारक बैंक के सामने इक्कठा हो गए. हालांकि, बैंक बंद होने से कोई जनहानि नही हुई.
बैंक मैनेजर के बताया की आग लगने के कारणों का पता अभी तक नहीं चला है. आग इतनी भीषण थी कि अंदर का सारा सामान जलकर राख हो गया. लेकिन, गनिमत यह रही की पैसो वाला लॉकर बच गया. नगर निगम के अग्निशमन विभाग के सहायक अधिकारी देवेंद्र गौतम ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली, तुरंत अग्निशमन विभाग से 2 गाड़ियों को रवाना किया गया.
पढ़ेंः मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचा टिड्डी दल...थाली, पटाखा और सायरन बजाकर भगाया गया
आग इतनी भीषण थी की बैंक में आगे लगे कांच को तोड़ने के दौरान ही एक कर्मचारी घायल हो गया. जिसको तुरंत निजी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया. आग से बैंक में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. उन्होंने बताया की अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है. जवाहर नगर थाना अधिकारी अंजना नोगिया ने बताया कि सूचना मिली की महावीर नगर क्षेत्र में एक बैंक में आग लगी हुई है. हालांकि बैंक की छुट्टी होने से किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है.