ETV Bharat / city

कोटा : आग बुझाने के लिए दौड़ती रही दमकलें...प्लांट परिसर में लगी आग, खेत में जलाई नोलाई - Kota farm fire

कोटा में शनिवार के दिन नगर निगम की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आज दौड़ती दिखाई दी जहां एक और तो डीसीएम रोड पर स्थित एक फैक्ट्री के परिसर में स्क्रैप में आग लगी जिसको तीन दमकल ओं की सहायता से 3 घंटे कड़ी मशक्कत कर आग को बुझाया दूसरी ओर बारा रोड पर एक खेत में गेहूं की फसल काटने के बाद नोलाई को जला दिया

Kota fire,  Factory premises fire in Kota
कोटा फैक्ट्री आग
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 9:19 PM IST

कोटा. प्रदेश में गर्मी का असर काफी तेज होता जा रहा है. ऐसे में आग लगने की घटनाएं भी काफी बढ़ने लगी हैं. कोटा शहर के डीसीएम रोड स्थित बंद पड़ी एक फैक्ट्री के परिसर में स्क्रैप और घास में आग लग गई. आग हवा के साथ पूरे परिसर में फैलती गई. जिस पर नगर निगम की दो दमकलों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाना शुरू किया. आग काफी तेज होने पर एक दमकल को और बुलवाया. 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

कोटा में आग की घटनाएं

अग्निशमन के सहायक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि डीसीएम रोड स्थित बंद पड़ी गोपाल मिल के परिसर में फैले स्क्रैप में आग लगी हुई है. स्क्रैप में लगी आग से वहां उग्र ही झाड़ियों ने भी आग पकड़ ली है. जिससे आग पूरे परिसर में फैलती जा रही थी. सूचना पर तुरंत श्रीनाथपुरम और सब्जी मंडी फायर स्टेशन से एक के गाड़ी को रवाना किया.

पढ़ें- प्रतापगढ़: वनखंड पारसोला के दातला मगरे में लगी भीषण आग

जिन्होंने वहां जाकर आग पर काबू पाना शुरू किया. उन्होंने बताया कि वे भी मौके पर पहुंचे और आग विकराल देखते हुए एक फायर की गाड़ी और बुलवाई. 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि इसमें किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है. साथ ही आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया.

Kota fire,  Factory premises fire in Kota
खेत में जलाई नोलाई

खेत में जलाई नोलाई

अग्निशमन के सहायक अधिकारी देवेंद्र गौतम ने बताया कि बारां रोड स्थित उमेदपुरा में एक खेत में नोलाई जलाने की सूचना मिली थी. जिस पर तुरंत एक फायर की गाड़ी को रवाना किया. जिस खेत में नोलाई जलाई जा रही थी उसके आसपास के खेतों में गेहूं की फसल खड़ी हुई थी. जिनको के जलाने से उनको भी खतरा बना हुआ था. उन्होंने बताया कि खेत मालिक को चेतावनी दी गई है कि जब तक खेतों में फसलें खड़ी हुई है तब तक कोई भी खेतों में नोलाई को न जलाएं.

कोटा. प्रदेश में गर्मी का असर काफी तेज होता जा रहा है. ऐसे में आग लगने की घटनाएं भी काफी बढ़ने लगी हैं. कोटा शहर के डीसीएम रोड स्थित बंद पड़ी एक फैक्ट्री के परिसर में स्क्रैप और घास में आग लग गई. आग हवा के साथ पूरे परिसर में फैलती गई. जिस पर नगर निगम की दो दमकलों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाना शुरू किया. आग काफी तेज होने पर एक दमकल को और बुलवाया. 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

कोटा में आग की घटनाएं

अग्निशमन के सहायक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि डीसीएम रोड स्थित बंद पड़ी गोपाल मिल के परिसर में फैले स्क्रैप में आग लगी हुई है. स्क्रैप में लगी आग से वहां उग्र ही झाड़ियों ने भी आग पकड़ ली है. जिससे आग पूरे परिसर में फैलती जा रही थी. सूचना पर तुरंत श्रीनाथपुरम और सब्जी मंडी फायर स्टेशन से एक के गाड़ी को रवाना किया.

पढ़ें- प्रतापगढ़: वनखंड पारसोला के दातला मगरे में लगी भीषण आग

जिन्होंने वहां जाकर आग पर काबू पाना शुरू किया. उन्होंने बताया कि वे भी मौके पर पहुंचे और आग विकराल देखते हुए एक फायर की गाड़ी और बुलवाई. 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि इसमें किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है. साथ ही आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया.

Kota fire,  Factory premises fire in Kota
खेत में जलाई नोलाई

खेत में जलाई नोलाई

अग्निशमन के सहायक अधिकारी देवेंद्र गौतम ने बताया कि बारां रोड स्थित उमेदपुरा में एक खेत में नोलाई जलाने की सूचना मिली थी. जिस पर तुरंत एक फायर की गाड़ी को रवाना किया. जिस खेत में नोलाई जलाई जा रही थी उसके आसपास के खेतों में गेहूं की फसल खड़ी हुई थी. जिनको के जलाने से उनको भी खतरा बना हुआ था. उन्होंने बताया कि खेत मालिक को चेतावनी दी गई है कि जब तक खेतों में फसलें खड़ी हुई है तब तक कोई भी खेतों में नोलाई को न जलाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.