ETV Bharat / city

कोटा : विजयवीर क्लब ने जीता राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब, मंत्री शांति धारीवाल रहे मौजूद - final match of football tournament

कुन्हाड़ी स्थित विजयवीर क्लब फुटबाल मैदान में चल रही राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल मौजूद रहे.

kota latest hindi news, कोटा ताजा हिंदी खबर, kota football tournament news, football match of kota, कोटा फुटबॉल टूर्नामेंट खबर, कोटा फुटबॉल मैच की खबर
kota latest hindi news, कोटा ताजा हिंदी खबर, kota football tournament news, football match of kota, कोटा फुटबॉल टूर्नामेंट खबर, कोटा फुटबॉल मैच की खबर
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 6:42 PM IST

कोटा. जिले में कुन्हाड़ी स्थित विजयवीर क्लब फुटबाल मैदान में चल रही राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया. फाइनल मैच विजवीर क्लब कुन्हाड़ी और मारवाड़ क्लब जोधपुर के बीच हुआ. जिसमें विजयवीर क्लब की टीम ने फाइनल विजेता रही.

फुटबॉल टूर्नामेंट में विजयी रही विजयवीर क्लब

इस मैच में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. विजयवीर क्लब फुटबॉल ग्राउंड में नगर निगम की ओर से बनाए प्रथम तल के कमरों का लोकार्पण किया गया. इसके बाद फुटबाल टूर्नामेंट में फाइनल में जीती विजयवीर क्लब फुटबाल रेजिमेंट टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई.

यह भी पढ़ें- स्कूलों के 'सरकारी' हाल: चहुंमुखी विकास तो छोड़ो, यहां पढ़ाने वाले शिक्षक ही नहीं

इस अवसर पर धारीवाल ने बताया कि नदी पर क्षेत्र में चंम्बल रिवरफ्रंट बनने जा रहा है. जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग यह कहते हैं कि कैसा होगा चम्बल का रिवरफ्रंट, यह तो बनने के बाद ही दिखेगा. वहीं विजयवीर क्लब के कैप्टन गजेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि शुरु से लास्ट तक हमारी टीम ने बहुत अच्छी खेली है. साथ ही मारवाड़ टीम भी बहुत अच्छी खेली. इसमें हमारी टीम ने पेलेंटी कार्नर से मैच को जीता है.

विजयवीर क्लब के सचिव मानसिंह राजावत ने बताया कि राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट में आज दोनों टीमों के बीच बहुत ही संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ. जिसमें बहुत अच्छा प्रदर्शन दोनों टीमों का देखने को मिला. दोनों ही टीम मैच में बराबरी पर रही. अंत में पैलेंटी शूटआउट से फैसला विजयवीर क्लब के खाते में गया. जिससे मेजबान टीम विजयी हुई.

कोटा. जिले में कुन्हाड़ी स्थित विजयवीर क्लब फुटबाल मैदान में चल रही राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया. फाइनल मैच विजवीर क्लब कुन्हाड़ी और मारवाड़ क्लब जोधपुर के बीच हुआ. जिसमें विजयवीर क्लब की टीम ने फाइनल विजेता रही.

फुटबॉल टूर्नामेंट में विजयी रही विजयवीर क्लब

इस मैच में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. विजयवीर क्लब फुटबॉल ग्राउंड में नगर निगम की ओर से बनाए प्रथम तल के कमरों का लोकार्पण किया गया. इसके बाद फुटबाल टूर्नामेंट में फाइनल में जीती विजयवीर क्लब फुटबाल रेजिमेंट टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई.

यह भी पढ़ें- स्कूलों के 'सरकारी' हाल: चहुंमुखी विकास तो छोड़ो, यहां पढ़ाने वाले शिक्षक ही नहीं

इस अवसर पर धारीवाल ने बताया कि नदी पर क्षेत्र में चंम्बल रिवरफ्रंट बनने जा रहा है. जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग यह कहते हैं कि कैसा होगा चम्बल का रिवरफ्रंट, यह तो बनने के बाद ही दिखेगा. वहीं विजयवीर क्लब के कैप्टन गजेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि शुरु से लास्ट तक हमारी टीम ने बहुत अच्छी खेली है. साथ ही मारवाड़ टीम भी बहुत अच्छी खेली. इसमें हमारी टीम ने पेलेंटी कार्नर से मैच को जीता है.

विजयवीर क्लब के सचिव मानसिंह राजावत ने बताया कि राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट में आज दोनों टीमों के बीच बहुत ही संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ. जिसमें बहुत अच्छा प्रदर्शन दोनों टीमों का देखने को मिला. दोनों ही टीम मैच में बराबरी पर रही. अंत में पैलेंटी शूटआउट से फैसला विजयवीर क्लब के खाते में गया. जिससे मेजबान टीम विजयी हुई.

Intro:कोटा कुन्हाड़ी स्थित विजयवीर क्लब फुटबाल मैदान में चल रही राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल रहे, अध्यक्षता जिला कलेक्टर ओम कसेरा ने की।

विजयवीर क्लब कुन्हाड़ी में चल रखी फुटबॉल मैच का फाइनल मैच विजवीर क्लब कुन्हाड़ी ओर मारवाड़ क्लब जोधपुर के बीच हुआ।जिसमे विजयवीर क्लब की टीम ने फाइनल में जीत कर ट्राफी जीती।

Body:कोटा में विजयवीर क्लब द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन का फाइनल में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल मुख्य अतिथि के रूप में रहे।विजयवीर क्लब फुटबॉल ग्राउंड में नगर निगम द्वारा बनाये प्रथम तल में कमरों का लोकार्पण किया गया। ततपश्चात फुटबाल टूर्नामेंट में फाइनल में जीती विजयवीर क्लब फुटबाल रेजिमेंट टीम को ट्राफी देकर नवाजा।

कोटा में कुन्हाड़ी स्थित विजयवीर क्लब द्वारा राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट चल रहा है जिसमे आज टूर्नामेंट का फाइनल मारवाड़ क्लब जोधपुर ओर विजयवीर क्लब कुन्हाड़ी के बीच खेला गया।इस टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में आये।यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने मैदान में बने प्रथम तल के कमरों का लोकार्पण किया।इन कमरों का निर्माण नगर निगम के द्वारा किया गया था।फुटबाल मैच में विजेता रही विजयवीर क्लब की टीम को बधाई देते हुए।ट्राफी से नवाजा इसअवसर पर धारीवाल ने बताया कि नदी पर क्षेत्र में चंम्बल रिवरफ्रंट बनने जा रहा है।जिसको लेकर लोगो मे काफी उत्साह देखने को मिला।लोग यह कहते हैं कि कैसा होगा चंम्बल का रिवरफ्रंट यह तो बनने के बाद ही दिखेगा।विजयवीर क्लब के कैप्टन गजेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि सुरु से लास्ट तक हमारी टीम ने बहुत अच्छी खेली है।साथ ही मारवाड़ टीम भी बहुत अच्छी खेली है।ओर इसमे हमारी टीम ने पेलेंटी कार्नर से मैच को जीता है।

Conclusion:विजयवीर क्लब के सचिव मानसिंह राजावत ने बताया कि राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट में आज दोनो टीमो के बीच बहुत ही सघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ।जिसमे बहुत अच्छा मैच देखने को मिला दोनो ही टीम मैच में बराबर रही।अंत में पेलेंटी शूटआउट से फैसला विजयवीर क्लब के खाते में गया।जिससे मेजबान टीम विजयी हुई।
बाईट-शांति धारीवाल, यूडीएच मंत्री, राजस्थान सरकार
बाईट-गजेंद्र सिंह मीणा, कप्तान, विजयवीर क्लब
बाईट-मानसिंह राजावत, सचिव, विजयवीर क्लब
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.