कोटा. जिले में कुन्हाड़ी स्थित विजयवीर क्लब फुटबाल मैदान में चल रही राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया. फाइनल मैच विजवीर क्लब कुन्हाड़ी और मारवाड़ क्लब जोधपुर के बीच हुआ. जिसमें विजयवीर क्लब की टीम ने फाइनल विजेता रही.
इस मैच में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. विजयवीर क्लब फुटबॉल ग्राउंड में नगर निगम की ओर से बनाए प्रथम तल के कमरों का लोकार्पण किया गया. इसके बाद फुटबाल टूर्नामेंट में फाइनल में जीती विजयवीर क्लब फुटबाल रेजिमेंट टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई.
यह भी पढ़ें- स्कूलों के 'सरकारी' हाल: चहुंमुखी विकास तो छोड़ो, यहां पढ़ाने वाले शिक्षक ही नहीं
इस अवसर पर धारीवाल ने बताया कि नदी पर क्षेत्र में चंम्बल रिवरफ्रंट बनने जा रहा है. जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग यह कहते हैं कि कैसा होगा चम्बल का रिवरफ्रंट, यह तो बनने के बाद ही दिखेगा. वहीं विजयवीर क्लब के कैप्टन गजेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि शुरु से लास्ट तक हमारी टीम ने बहुत अच्छी खेली है. साथ ही मारवाड़ टीम भी बहुत अच्छी खेली. इसमें हमारी टीम ने पेलेंटी कार्नर से मैच को जीता है.
विजयवीर क्लब के सचिव मानसिंह राजावत ने बताया कि राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट में आज दोनों टीमों के बीच बहुत ही संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ. जिसमें बहुत अच्छा प्रदर्शन दोनों टीमों का देखने को मिला. दोनों ही टीम मैच में बराबरी पर रही. अंत में पैलेंटी शूटआउट से फैसला विजयवीर क्लब के खाते में गया. जिससे मेजबान टीम विजयी हुई.