कोटा. वैक्सीन की कमी को लेकर पूरा प्रदेश त्रस्त है. कोटा में भी आज ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां शॉर्टेज के चलते सेंटर पर मारामारी हो गई. मामला कोटा के शॉपिंग सेंटर डिस्पेंसरी का है, जहां पर फर्स्ट डोज जितनी लगनी थी, उतनी लोगों को लगा दी गई. लेकिन काफी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए उमड़े हुए थे. ऐसे में लोग बेकाबू हुए और हालात बिगड़ गए.
यहां लोगों ने ड्यूटी कर रहे चिकित्सक से भी धक्का मुक्की कर दी. इसकी सूचना मिलने पर गुमानपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने व्यवस्था संभाली. हालात ऐसे हो गए कि महिला कमांडो और बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर तैनात करनी पड़ी.
ड्यूटी कर रहे चिकित्सक का कहना है कि वैक्सीन की कमी जब तक बनी हुई है, तब तक वैक्सीन सेंटर पर पुलिस तैनात होना काफी जरूरी है. क्योंकि वैक्सीन लगवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच जाते हैं और जब डोज खत्म हो जाती है तो वह लोग स्टाफ से मारपीट तक भी करने पर उतारू रहते हैं.
![Fight for vaccine in Kota](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12602637_rush.jpg)
मौके पर पहुंचे गुमानपुरा थाने के ड्यूटी ऑफिसर कैलाश चंद का कहना है कि पहली डोज खत्म हो गई थी. वैक्सीन सेंटर के बाहर लोग काफी मात्रा में खड़े थे, जिनका सब्र का बांध टूट गया. ऐसे में उन्होंने थोड़ा सा हंगामा किया था. इस दौरान पुलिस को स्टाफ ने बुलाया, तब पुलिस ने व्यवस्था संभाली. महिलाओं को संभालने के लिए महिला कमांडो भी वैक्सीनेशन सेंटर पर तैनात किया गया. हंगामे के बाद वैक्सीनेशन सेंटर पर पुलिस के पहरे में वैक्सीन लगाने का कार्य हुआ.
दरअसल, जितने लोग लंबी कतार में लगकर वैक्सीन लगाने का इंतजार कर रहे थे. उनकी तुलना में वैक्सीन के डोज कम पड़ गए और लोगों ने वैक्सीन खत्म होते ही हंगामा शुरू कर दिया. ऐसा यहीं नहीं हुआ है, सभी जगह पर कमोबेश इस तरह के हालात हैं.