कोटा. शहर के बोरखेड़ा थाना इलाके में दो शराबियों के बीच झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों शराब एक दूसरे को लाठी-डंडे से और पत्थर से मारते नजर आ रहे है. इसमें एक युवक के सिर ज्यादा चोट लग गई. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया.
पढ़ेंः धौलपुर में आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा, 3 बच्चों की झुलसकर मौत, जंगल में बकरी चराने गए थे
स्थानीय लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया, जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दि जिसके बाद घायल अवस्था में युवक को अस्पताल भेजा गया. बोरखेड़ा थाने के सब इंस्पेक्टर भगवान सिंह ने बताया कि झगड़े की सूचना उन्हें स्थानीय लोगों से मिली थी.
जिसके बाद थाने से टीम को मौके पर भेजा था. जहां पर बेहोशी की हालत में एक युवक पड़ा हुआ था. उसने अत्यधिक शराब पी हुई थी. युवक के सिर में 3 टांके लगे हैं. युवक के होश में आने के बाद ही उसके साथ किसने मारपीट की है इस बारे में पता चल पाएगा.