कोटा. जिले में बर्ड फ्लू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जिले में अभी तक 140 मृत पक्षी पाए गए हैं. इनमें से 8 मृत पक्षी पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं बुधवार को कोटा शहर के भीतरिया कुंड में तीन कौओं की मौत का मामला सामने आया है. जिले में बुधवार को चार पक्षी मृत मिले हैं. इनमें एक कबूतर और तीन कौए मृत पाए गए हैं. वहीं इस दौरान वन विभाग के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. कर्मचारी बिना पीपीई किट के मृत पक्षियों को उठा रहे थे.
भीतरिया कुंड में बुधवार को तीन कौवों की मौत हो गई है. इस पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर उनका रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम और जांच के लिए पशु चिकित्सालय शिफ्ट कराया. वहीं इसी दौरान रेस्क्यू करने आए वन विभाग के कर्मचारियों ने किसी तरह के सुरक्षा कवच नहीं पहन रखे थे. वहीं जिला कलेक्टर ने पहले ही आदेश दे रखे थे कि कोई भी बिना पीपीई किट पहने मृत पक्षियों को नहीं छुएगा. इसके बावजूद भी कर्मचारी कलेक्टर के आदेश की पालना को ताक में रखकर धज्जियां उड़ाते दिखे.
यह भी पढ़ें- बर्ड फ्लू की चपेट में आए कई राज्यों में अलर्ट, केरल में आपदा घोषित
बिना सुरक्षा कवच पहनकर ही मृतक पक्षियों को उठाया गया. कोटा में बर्ड फ्लू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने अधिकारियों कर्मचारियों को पीपीई किट पहनकर मृतक पक्षियों को उठाने के निर्देश दिए थे. इसके बावजूद कर्मचारियों की ओर से बिना सुरक्षा कवच पीपीई किट पहने मृतक पक्षियों को उठाया गया. इस लापरवाही से बर्ड फ्लू का संकमण बढ़ सकता है.