ETV Bharat / city

Mask Men Looted Elderly Couple: बुजुर्ग दम्पती से बंदूक की नोक पर लूटपाट, इटावा पुराने बाजार की वारदात...लाखों के जेवरात ले उड़े लुटेरे - Loot With Elderly Couple In Itawa

कोटा के इटावा में बुजुर्ग दम्पती के साथ बंदूक की नोक पर लूट पाट (Looted on Gun Point In Itawa) की गई. बुधवार देर रात नकाबपोश बदमाशों ने पुराने बाजार स्थित मकान पर हमला बोला और बंधक बना घर को खंगाल मारा. लुटेरे घर से लाखों के जेवरात भी ले उड़े.

elderly couple Looted In Itawa
बुजुर्ग दम्पति से बंदूक की नोक पर लूटपाट
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 11:46 AM IST

इटावा (कोटा). जिले के इटावा में बुधवार देर रात को बंदूक की नोक पर बुजुर्ग दम्पती से लूटपाट (Elderly Couple Looted) करने का मामला दर्ज किया गया है. नगर के पुराने बाजार में दम्पती को कमरे में बंद कर वारदात की गई. कथित तौर पर बदमाश नकाबपोश थे और जाते वक्त घर में रखे 20,000 रुपए और घर में मौजूद कुछ जेवरात लूट ले गए. पीड़ित इस कदर दहशत में हैं कि वो लुटेरों का हुलिया भी नहीं बता पा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक लूट के 10 मिनिट बाद बमुश्किल वो पड़ोसियों को सूचना दे पाए (Looted on Gun Point In Itawa). घटना की जानकारी पर इटावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल में जुटी हुई है. बुजुर्ग दंपत्ति महेंद्र जैन और उनकी पत्नी पुरानी बाजार स्थित अपने मकान में रहते हैं. दम्पती के दो बेटे हैं और दोनों बाहर ही रहते हैं.

नकाबपोशों ने लूट लिया: पुलिस के मुताबिक बुधवार देर रात तीन नकाबपोश बंदूक (Mask Men Looted Elderly Couple) की नोक पर मकान में घुसे और बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक (Loot With Elderly Couple In Itawa) बनाया. दोनों को पहले कमरे में कैद किया बाद में एक बाथरूम में ले जाकर बंद कर दिया और पूरे मकान में सामान की तलाशी करते रहे. बाद में वो करीब ₹20,000 कैश ,सोने की चेन, अंगूठी, कानों के कुंडल और चांदी की पायल, चांदी के सिक्के सहित लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण और जेवरात लेकर फरार हो गए.

पढ़ें-Loot case in Nagaur: 1.90 लाख रुपए लूट का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार...ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

सहमे हैं बुजुर्ग: जाते समय तीन नकाबपोश बदमाशों (Looted on Gun Point In Itawa) ने बाथरूम की कुंडी खोल भी दी. फिर भी डरे और सहमे दंपति की हिम्मत नहीं हुई कि वो बाथरुम से बाहर निकल कर किसी को अपनी मदद के लिए बुला सकें. जब उन्हें आभास हुआ की अब लुटेरे जा चुके हैं तब जाकर वह लोग बाहर निकले और फिर पड़ोसियों को घटना से अवगत कराया. इसके बाद इटावा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू की.

पुलिस खाली हाथ: इटावा एसएचओ रामबिलास मीणा ने बताया कि पुराने बाजार स्थित दम्पति के साथ लूटपाट की गई. मामले की पड़ताल की जा रही है और अज्ञात नकाबपोश बदमाशो की तलाश में जुटे हुए हैं. घटना की सूचना आने के बाद तुरंत सर्कल में नाकेबंदी भी करवाई गई थी लेकिन आरोपी पकड़ में नही आए हैं आरोपीयो की गहनता से तलाश की जा रही है.

4 कमरों को खंगाल मारा: पुलिस की पड़ताल में फिलहाल पता चला है कि नकाबपोश बदमाशों ने मकान की बाउंड्री वॉल कूदकर अंदर एंटर किया. उन्होंने जालीदार दरवाजे को काटा और मकान में प्रवेश करने के साथ ही बुजुर्ग दंपति को बंदूक की नोक पर बंधक बनाया और मकान के 4कमरों को खंंगाल डाला. लुटेरे बुजुर्गों को बाथरूम में बंद कर मकान में लूटपाट करते रहे. वारदात का तरीका देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि लूटेरे घर से अच्छी तरह वाकिफ थे.

किराएदार पर शक: पूछताछ में दम्पती ने पुराने किराएदार पर शक जताया. उन्होंने बताया कि मई में 1 किरायेदार उनके यहां रहने (Loot With Elderly Couple In Itawa)आया था. बुजुर्गों के मुताबिक वो केवल 10 दिन ही मकान में रहा और किराया नही दिया. जिस पर दोनों ने उसे घर में घुसने नहीं दिया. दरवाजा नही खोला जिसके बाद वो वापस नही आया. उस वाकए को लेकर ही दोनों दम्पती पुराने किराएदार पर आशंका जता रहे हैं.

इटावा (कोटा). जिले के इटावा में बुधवार देर रात को बंदूक की नोक पर बुजुर्ग दम्पती से लूटपाट (Elderly Couple Looted) करने का मामला दर्ज किया गया है. नगर के पुराने बाजार में दम्पती को कमरे में बंद कर वारदात की गई. कथित तौर पर बदमाश नकाबपोश थे और जाते वक्त घर में रखे 20,000 रुपए और घर में मौजूद कुछ जेवरात लूट ले गए. पीड़ित इस कदर दहशत में हैं कि वो लुटेरों का हुलिया भी नहीं बता पा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक लूट के 10 मिनिट बाद बमुश्किल वो पड़ोसियों को सूचना दे पाए (Looted on Gun Point In Itawa). घटना की जानकारी पर इटावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल में जुटी हुई है. बुजुर्ग दंपत्ति महेंद्र जैन और उनकी पत्नी पुरानी बाजार स्थित अपने मकान में रहते हैं. दम्पती के दो बेटे हैं और दोनों बाहर ही रहते हैं.

नकाबपोशों ने लूट लिया: पुलिस के मुताबिक बुधवार देर रात तीन नकाबपोश बंदूक (Mask Men Looted Elderly Couple) की नोक पर मकान में घुसे और बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक (Loot With Elderly Couple In Itawa) बनाया. दोनों को पहले कमरे में कैद किया बाद में एक बाथरूम में ले जाकर बंद कर दिया और पूरे मकान में सामान की तलाशी करते रहे. बाद में वो करीब ₹20,000 कैश ,सोने की चेन, अंगूठी, कानों के कुंडल और चांदी की पायल, चांदी के सिक्के सहित लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण और जेवरात लेकर फरार हो गए.

पढ़ें-Loot case in Nagaur: 1.90 लाख रुपए लूट का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार...ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

सहमे हैं बुजुर्ग: जाते समय तीन नकाबपोश बदमाशों (Looted on Gun Point In Itawa) ने बाथरूम की कुंडी खोल भी दी. फिर भी डरे और सहमे दंपति की हिम्मत नहीं हुई कि वो बाथरुम से बाहर निकल कर किसी को अपनी मदद के लिए बुला सकें. जब उन्हें आभास हुआ की अब लुटेरे जा चुके हैं तब जाकर वह लोग बाहर निकले और फिर पड़ोसियों को घटना से अवगत कराया. इसके बाद इटावा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू की.

पुलिस खाली हाथ: इटावा एसएचओ रामबिलास मीणा ने बताया कि पुराने बाजार स्थित दम्पति के साथ लूटपाट की गई. मामले की पड़ताल की जा रही है और अज्ञात नकाबपोश बदमाशो की तलाश में जुटे हुए हैं. घटना की सूचना आने के बाद तुरंत सर्कल में नाकेबंदी भी करवाई गई थी लेकिन आरोपी पकड़ में नही आए हैं आरोपीयो की गहनता से तलाश की जा रही है.

4 कमरों को खंगाल मारा: पुलिस की पड़ताल में फिलहाल पता चला है कि नकाबपोश बदमाशों ने मकान की बाउंड्री वॉल कूदकर अंदर एंटर किया. उन्होंने जालीदार दरवाजे को काटा और मकान में प्रवेश करने के साथ ही बुजुर्ग दंपति को बंदूक की नोक पर बंधक बनाया और मकान के 4कमरों को खंंगाल डाला. लुटेरे बुजुर्गों को बाथरूम में बंद कर मकान में लूटपाट करते रहे. वारदात का तरीका देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि लूटेरे घर से अच्छी तरह वाकिफ थे.

किराएदार पर शक: पूछताछ में दम्पती ने पुराने किराएदार पर शक जताया. उन्होंने बताया कि मई में 1 किरायेदार उनके यहां रहने (Loot With Elderly Couple In Itawa)आया था. बुजुर्गों के मुताबिक वो केवल 10 दिन ही मकान में रहा और किराया नही दिया. जिस पर दोनों ने उसे घर में घुसने नहीं दिया. दरवाजा नही खोला जिसके बाद वो वापस नही आया. उस वाकए को लेकर ही दोनों दम्पती पुराने किराएदार पर आशंका जता रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.