कोटा. शहर के महावीर नगर थाना इलाके के केशवपुरा राम जानकी मंदिर के नजदीक एक 30 वर्षीय युवक शराब के नशे में टावर पर चढ़ गया, जो कि खासी मशक्कत के बाद ही नीचे उतरा है. युवक ने अपनी जब्त वाहन को छुड़ाने की मांग रख दी थी. जिसे पुलिस ने 207 मोटर व्हीकल एक्ट में जब्त किया है.
युवक को मोबाइल टावर पर चढ़ा हुआ देख आस-पास लोग एकत्रित हो गए. इनमें से ही किसी ने महावीर नगर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. जिस पर महावीर नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. साथ ही निगम की रेस्क्यू टीम को भी मौके पर बुलाया गया.
इस दौरान आरोपी महावीर नगर थाना अधिकारी राजेंद्र कमांडो और पुलिस कार्मिक जयवीर सिंह के आने के बाद ही नीचे उतरने की जिद करने लगा. हालांकि सीबीआई राजेंद्र कमांडो कोटा से बाहर किसी कार्य से गए हुए हैं. ऐसे में पुलिस कार्मिक जयवीर सिंह मौके पर पहुंचे और उसी ने समझाइश करते हुए युवक दीपक मडिया को नीचे उतारा है. जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली. दीपक को फिलहाल शांति भंग में गिरफ्तार किया गया है.
सीआई राजेंद्र कमांडो नहीं आरोपी दीपक पांचाल को काउंसलिंग करते हुए अपराध से रोका है. उसके खिलाफ पहले मारपीट और अन्य कई मुकदमे दर्ज हैं, लेकिन बीते करीब 6 महीने से वह अपराध नहीं कर रहा है.
कागजात नहीं लाने पर नहीं छूट रही है गाड़ी
दीपक पांचाल के पास एक मॉडिफाइड बाइक है. जिसे डेढ़ महीने पहले पुलिस ने जप्त कर लिया था तब से यह युवक थाने के चक्कर काट रहा है और गाड़ी को छुड़वाने के बाद कह रहा है पुलिस कार्मिक बार-बार उससे हवाला दे रहे हैं कि वह गाड़ी के कागज लेकर आए जिसके बाद कोर्ट के जरिए ही उसकी बाइक छूट जाएगी लेकिन कागज वह उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है इसके चलते वह गाड़ी जप्त है ऐसे में गाड़ी का करीब 10 से 12 हजार रुपए का चालान भी बना हुआ है.