कोटा. मेडिकल हिस्ट्री में आए दिन कई ऐसे मामले आते हैं जो हमें हैरान कर देते हैं. गुरुवार को कोटा में एक ऐसा ही मामला सामने आया, जिसमें महिला के पेट से बालों का गुच्छा निकाला गया है. बालों का गुच्छा भी कोई ऐसा-वैसा नहीं बल्कि 500 ग्राम का था.
मामला राजस्थान के कोटा जिले का है. जिले में निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने सर्जरी कर 32 वर्षीय महिला के पेट से बालों का करीब 500 ग्राम वजनी गुच्छा निकालकर उसे नई जिंदगी दी है. यह महिला सिर के बालों को चबाकर निगलने की मानसिक विकृति की शिकार है.
कई सालों से पेट दर्द से पीड़ित थी महिला
महिला बीते कई सालों से पेट दर्द से पीड़ित थी और परिजन उसे कई शहरों में इलाज के लिए ले गए थे. जब वह कोटा दिखाने आई तो चिकित्सक को शक हुआ और उन्होंने जब जांच कराई तो उसके पेट में फॉरेन बॉडी नजर आई. जिसके बाद ऑपरेशन कर 32 सेंटीमीटर लंबा बालों का गुच्छा उसके पेट से निकाला गया.
मरीज अपने ही बालों को खाने लगता है...
कोटा के लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. दिनेश जिंदल का कहना है कि इस बीमारी को ट्राइकोबीजोर कहते हैं. इस मानसिक बीमारी के कारण मरीज अपने ही बालों को खाने लगता है. यह दुर्लभ बीमारी काफी जानलेवा है. यदि सही समय पर ऑपरेशन ना किया जाए तो मरीज की जान भी जा सकती है.
लेप्रोस्कोपिक सर्जन का कहना है कि महिला मध्य प्रदेश निवासी है, जो बीते लंबे समय से पेट दर्द का इलाज कई जगह पर करा चुकी थी. महिला को लगातार उल्टी और पेट दर्द की शिकायत थी. साथ ही भूख कम लगने के चलते उसका वजन भी काफी कम हो गया था. महिला की सोनोग्राफी में भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला. इसके बाद उसकी एंडोस्कोपिक जांच की गई, जिसमें सामने आया कि महिला के पेट में बालों का गुच्छा है. दिनेश जिंदल ने बताया कि इन बालों के कारण ही महिला के पेट में अल्सर बन गए थे. यह छोटी आंत के ऊपरी हिस्से तक पहुंच गया था.