कोटा. शहर के झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल का एक चिकित्सक कोरोना संक्रमित मिला है. जिसके बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी गई है. वहीं अस्पताल में जो मरीज भर्ती हैं. उनका इलाज उसी तरह से चलता रहेगा. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पताल में काम करने वाले स्टाफ और मरीजों के नमूने ले रही है. चिकित्सा विभाग ने अस्पताल स्टाफ और मरीजों के करीब 60 नमूने लिए हैं.
संक्रमण का स्तर जांचने के लिए किया बंद
सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि अस्पताल को इसलिए बंद किया है कि कितनी संख्या में पॉजिटिव आते हैं. इसके लिए अस्पताल में आना जाना बंद करते हुए नमूने लिए जा रहे हैं. सैंपल को लेकर जो रिपोर्ट आएगी. उस आधार पर आगे की रणनीति तैयार होगी. उसी में सामने आएगा कि कोरोना इंफेक्शन का फैलाव कितना हुआ है. गुरुवार को अस्पताल डिसइनफेक्ट किया जाएगा. जो सावधानीपूर्वक प्रीवेंशन का काम किया जाता है वह जारी रहेगा.
पढ़ें: उदयपुर में एक बार फिर पैर पसार रहा Corona, 29 नए मरीजों के साथ कुल आंकड़ा पहुंचा 633 पर
अस्पताल में भर्ती मरीज नहीं होंगे डिस्चार्ज
सीएमएचओ डॉ. तंवर के अनुसार जो नमूने लिए हैं, उनकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की रणनीति तैयार होगी. जो मरीज भर्ती हैं. वह भर्ती ही रहेंगे, कोरोना पॉजिटिव चिकित्सक और अन्य कर्मचारी थे, उनको क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. अस्पताल में इलाज के लिए आवश्यक चिकित्सक और स्टाफ ही रहेंगे. नए मरीजों की भर्ती नहीं होगी. वहीं रिपोर्ट आने तक भर्ती मरीजों को डिस्चार्ज नहीं किया जाएगा.