कोटा. जिले के इटावा क्षेत्र में गोठड़ा कला के नजदीक नाव से चंबल नदी को पार करते समय हुए हादसे में 13 लोगों की जान चली गई थी. इस मामले में राज्य सरकार ने मामले की जांच के संभागीय आयुक्त कोटा कैलाश चंद्र मीणा को सौंपी है. ऐसे में कैलाश चंद मीणा आम जनता और अधिकारियों के बयान लेने के लिए गुरुवार को इटावा जाएंगे.
वहीं इस घटना के संबंध में बयान दर्ज करने के लिए उपखंड अधिकारी इटावा, पुलिस उपाधीक्षक इटावा, रेंजर वन विभाग व चंबल घड़ियाल क्षेत्र, इटावा जिला परिवहन अधिकारी व निरीक्षक, तहसीलदार व थानाधिकारी खातोली व इटावा को उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही ग्राम पंचायत निमोला के सरपंच, सचिव और पटवारी और चंबल नदी में नाव चलाने वाले नाविकों को भी बयान देने के लिए बुलाया गया है. ऐसे में सभी को उपखंड अधिकारी इटावा के कार्यालय में गुरुवार दोपहर 12:00 उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं.
ये पढ़ें: चंबल नदी हादसा: सभी 13 मृतकों के शवों को निकाला गया बाहर, 5 के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज
संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीणा ने यह भी आदेश जारी किए है कि जो भी व्यक्ति घटना के संबंध में जानकारी देना चाहता है और वह मौका स्थल के आसपास मौजूद था, उसके भी बयान पंजीबद्ध किए जाएंगे. ऐसे में उन लोगों से भी संभागीय आयुक्त मीणा ने आग्रह किया है. वह भी अपने बयान दर्ज करवाने गुरुवार दोपहर 12:00 बजे इटावा उपखंड अधिकारी कार्यालय में पहुंचे.