ETV Bharat / city

राइस मिल और ट्रक यूनियन के बीच का विवाद सुलझा, शुरू हुई धान की तुलाई - कोटा कृषि उपज मंडी खबर

दो दिनों से भामाशाह कृषि उपज मंडी में राईस मिलर्स और ट्रक यूनियन के बीच मतभेद होने से धान का उठाव नहीं हुआ. जिससे मंडी धान से भर चुकी है. जहां मंगलवार को एडीएम सिटी ने बैठक कर धान की तुलाई शुरू करवाई.

भामाशाह कृषि उपज मंडी, Bhamashah Agricultural Produce Market
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 10:09 PM IST

कोटा. दो दिनों से भामाशाह कृषि उपज मंडी में राईस मिलर्स और ट्रक यूनियन के बीच मतभेद होने से धान का उठाव नहीं हुआ. जिससे मंडी धान से फुल हो गई. जहां मंगलवार को एडीएम सिटी ने बैठक कर धान की तुलाई शुरू करवाई. वहीं बुधवार को धान के उठाव के चलते मंडी में नीलामी नहीं करने का निर्णय लिया गया.

भामाशाह मंडी में 90 हजार बोरी धान की आवक और धान का उठाव नहीं होने से पूरी मंडी भरी हुई थी. धान के उठाव को लेकर राइस मिल और ट्रक यूनियन में विवाद चल रहा था. जिससे नीलामी रुकी हुई थी. मंगलवार को एडीएम ने बैठक लेकर विवाद को दूर किया और शाम को धान की तुलाई शुरू हुई. मंडी समिति ने बुधवार को मंडी बंद रखने का निर्णय लिया है. ताकि धान का उठाव हो सके और मंडी खाली हो सके.

राइस मिल और ट्रक यूनियन के बीच का विवाद सुलझा

पढ़ें: जेडीए के तत्कालीन प्रवर्तन निरीक्षक को दो साल की सजा

वहीं किसानों ने बताया कि 2 दिनों से मंडी बंद रहने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मध्य प्रदेश के किसान ने बताया कि मंडी में धान की तुलाई नहीं होने से वे लोग 2 दिनों से परेशान हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस बार माल का दाम भी कम मिला है. मंडी समिति के सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडी से दो दिन से माल नहीं उठाने पर एडीएम सिटी के यहां बैठक कर चारो ग्रुपों को वहां बुलवाया गया था. राइस मिलर्स एसोसिएशन बूंदी, कोटा ग्रेन मर्चेंट एसोसियशन और कोटा के ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों को बुलवाया था. इनमें जो आपसी मतभेत था वो ट्रक की अनुपलब्धता के कारण था. जिसका बैठक में समाधान किया गया.

कोटा. दो दिनों से भामाशाह कृषि उपज मंडी में राईस मिलर्स और ट्रक यूनियन के बीच मतभेद होने से धान का उठाव नहीं हुआ. जिससे मंडी धान से फुल हो गई. जहां मंगलवार को एडीएम सिटी ने बैठक कर धान की तुलाई शुरू करवाई. वहीं बुधवार को धान के उठाव के चलते मंडी में नीलामी नहीं करने का निर्णय लिया गया.

भामाशाह मंडी में 90 हजार बोरी धान की आवक और धान का उठाव नहीं होने से पूरी मंडी भरी हुई थी. धान के उठाव को लेकर राइस मिल और ट्रक यूनियन में विवाद चल रहा था. जिससे नीलामी रुकी हुई थी. मंगलवार को एडीएम ने बैठक लेकर विवाद को दूर किया और शाम को धान की तुलाई शुरू हुई. मंडी समिति ने बुधवार को मंडी बंद रखने का निर्णय लिया है. ताकि धान का उठाव हो सके और मंडी खाली हो सके.

राइस मिल और ट्रक यूनियन के बीच का विवाद सुलझा

पढ़ें: जेडीए के तत्कालीन प्रवर्तन निरीक्षक को दो साल की सजा

वहीं किसानों ने बताया कि 2 दिनों से मंडी बंद रहने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मध्य प्रदेश के किसान ने बताया कि मंडी में धान की तुलाई नहीं होने से वे लोग 2 दिनों से परेशान हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस बार माल का दाम भी कम मिला है. मंडी समिति के सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडी से दो दिन से माल नहीं उठाने पर एडीएम सिटी के यहां बैठक कर चारो ग्रुपों को वहां बुलवाया गया था. राइस मिलर्स एसोसिएशन बूंदी, कोटा ग्रेन मर्चेंट एसोसियशन और कोटा के ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों को बुलवाया था. इनमें जो आपसी मतभेत था वो ट्रक की अनुपलब्धता के कारण था. जिसका बैठक में समाधान किया गया.

Intro:कोटा दो दिनों से भामाशाह कृषि उपज मंडी मेंराईस मिलर्स ओर ट्रक यूनियन के बीच मतभेद होने से धान का उठाव नही हुआ जिससे मंडी धान से फूल हुई।जंहा आज एडीएम सिटी ने बैठक कर धान की तुलाई शुरू हुई।वही बुधवार को धान के उठाव के चलते मंडी में नीलामी नही करने का निर्णय लिया।
कोटा की भामाशाह मंडी में 90हजार बोरी धान की आवक होने से और धान का उठाव नहीं होने से पूरी मंडी भरी हुई थी धान के उठाव को लेकर राइस मिल और ट्रक यूनियन में विवाद चल रहा था जिससे नीलामी रुकी हुई थी मंगलवार को एडीएम ने बैठक लेकर विवाद को दूर किया और शाम को धान की तुलाई शुरू हुई मंडी समिति ने बुधवार को मंडी बंद रखने का निर्णय लिया ताकि धान का उठाव हो सके और मंडी खाली हो सके।
Body:जानकारी के अनुसार भामाशाह मंडी में सोमवार को धान के उठाव के चलते राइस मिलर्स एसोसिएशन बूंदी और ट्रक यूनियन कोटा के बीच विवाद हो गया इसके चलते सोमवार को धान की नीलामी नहीं हुई जिससे मंडी धान से पूरी अटी पड़ी थी ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन धान की आवक को देखते हुए मंडी को बंद कर दिया था जहां आज एडीएम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आरटीओ और मंडी समिति के सदस्यो की बैठक के बाद शाम को धान की तुलाई शुरू हुई और मंडी समिति ने बुधवार को मंडी बंद रखने का निर्णय भी लिया। जिससे धान का उठाव हो सके वहीं किसानों ने बताया कि 2 दिनों से मंडी बंद रहने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा मध्य प्रदेश किसान ने बताया कि मंडी में धान की तुलाई नहीं होने से 2 दिनों से परेशान हो रहे हैं और उन्होंने बताया कि इस बार माल का दाम भी कम मिला है मंडी समिति के सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडी से दो दिन से माल नही उठाने पर आज एडीएम सिटी के यहां बैठक कर चारो ग्रुपो को वहां बुलवाया था।राइस मिलर्स एसोसिएशन बूंदी,कोटा ग्रेन मर्चेंट एसोसियशन,ओर कोटा के ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों को बुलवाया था।इनमे जो आपसी मतभेत था ट्रक की अनुपलब्धता के कारण था जिसका बैठक में समस्या का समाधान किया गया।हालांकि दो दिन का माल मंडी प्रागण में होने से बुधवार नीलामी बंद रहेगी ताकि आने वाले किसानों को असुविधा ना हो।
Conclusion:बता दें कि सोमवार को मंडी में करीब 90 हजार बोरी धान आया था जिसको बूंदी राइस मिलर्स धान को खरीदते थे।वही ट्रक यूनियन ओर बूंदी राइस मिलर्स के बीच मतभेट होने से मंडी धान से भर गई थी जंहा आज बैठक कर समाधान होने पर मंगलवार शाम से धान की तुलाई शुरू हुई। बुधवार को धान के उठाव के चलते मंडी में नीलामी बंद रखने का निर्णय किया गया।
बाईट-नारसिंह, किसान
बाईट-राजकुमार, किसान
बाईट-मांगीलाल जाटव, सचिव मंडी समिति
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.