कोटा. धरणीधर जयन्ती के मौके पर धाकड़ समाज की शोभायात्रा का भव्य नजारा देखने को मिला. समाज के पदाधिकारी शोभायात्रा के आगे आगे चल रहे थे और उनके पीछे घोड़ों पर सवार भक्त पताका लिए चल रहे थे. वहीं कृष्ण-बलराम की झांकिया भी यात्रा में सम्मिलित थी. बेंड के धुन पर सर पर कलश लेकर महिलाएं नाचती हुई शोभायात्रा में चल रही थी.
सबसे अंत मे सैंकड़ों युवा वाहन रैली के रूप में धरणीधर के जयकारे लगा रहे थे. केशवपुरा से रवाना हुई शोभायात्रा खड़े गणेश जी स्थित धरणीधर गार्डन पहुंची. शोभायात्रा का समाज के लोगों ने रास्ते में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.
यह भी पढ़ें- भाजपा का कानून व्यवस्था को लेकर 23 अगस्त को राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन
धाकड़ समाज के अध्यक्ष ने बताया कि समाज खेती से जुड़ा हुआ है. धरणीधर भगवान ने इस धरती को हल लेकर इसको उपजाऊ बनाया है. उन्ही की आज जयंती मनाई जा रही है. जिसमें कोटा का पूरा समाज एकत्रित होकर धरणीधर भगवान की जयंती मना रहा है. शोभायात्रा के पश्चात धाकड़ समाज के विसिष्ठजन का सम्मान किया गया.