ETV Bharat / city

कोटाः धाकड़ समाज ने निकाली धरणीधर जयंती पर शोभायात्रा - कोटा धरणीधर जयंती न्यूज

कोटा में धाकड़ समाज ने धरणीधर जयंती पर शोभायात्रा निकाली जिसमें सैंकड़ों युवक वाहन रैली के रूप में चल रहे थे. वहीं महिलाएं सर पर कलश लेकर नाचती गाती शोभायात्रा में चल रही थी. यात्रा में कृष्ण-बलराम की विभिन्न झांकिया भी सम्मिलित थी.

धाकड़ समाज ने मनाई धरणी धर जयन्ती
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 7:28 PM IST

कोटा. धरणीधर जयन्ती के मौके पर धाकड़ समाज की शोभायात्रा का भव्य नजारा देखने को मिला. समाज के पदाधिकारी शोभायात्रा के आगे आगे चल रहे थे और उनके पीछे घोड़ों पर सवार भक्त पताका लिए चल रहे थे. वहीं कृष्ण-बलराम की झांकिया भी यात्रा में सम्मिलित थी. बेंड के धुन पर सर पर कलश लेकर महिलाएं नाचती हुई शोभायात्रा में चल रही थी.

धाकड़ समाज ने मनाई धरणी धर जयन्ती

सबसे अंत मे सैंकड़ों युवा वाहन रैली के रूप में धरणीधर के जयकारे लगा रहे थे. केशवपुरा से रवाना हुई शोभायात्रा खड़े गणेश जी स्थित धरणीधर गार्डन पहुंची. शोभायात्रा का समाज के लोगों ने रास्ते में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.

यह भी पढ़ें- भाजपा का कानून व्यवस्था को लेकर 23 अगस्त को राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन
धाकड़ समाज के अध्यक्ष ने बताया कि समाज खेती से जुड़ा हुआ है. धरणीधर भगवान ने इस धरती को हल लेकर इसको उपजाऊ बनाया है. उन्ही की आज जयंती मनाई जा रही है. जिसमें कोटा का पूरा समाज एकत्रित होकर धरणीधर भगवान की जयंती मना रहा है. शोभायात्रा के पश्चात धाकड़ समाज के विसिष्ठजन का सम्मान किया गया.

कोटा. धरणीधर जयन्ती के मौके पर धाकड़ समाज की शोभायात्रा का भव्य नजारा देखने को मिला. समाज के पदाधिकारी शोभायात्रा के आगे आगे चल रहे थे और उनके पीछे घोड़ों पर सवार भक्त पताका लिए चल रहे थे. वहीं कृष्ण-बलराम की झांकिया भी यात्रा में सम्मिलित थी. बेंड के धुन पर सर पर कलश लेकर महिलाएं नाचती हुई शोभायात्रा में चल रही थी.

धाकड़ समाज ने मनाई धरणी धर जयन्ती

सबसे अंत मे सैंकड़ों युवा वाहन रैली के रूप में धरणीधर के जयकारे लगा रहे थे. केशवपुरा से रवाना हुई शोभायात्रा खड़े गणेश जी स्थित धरणीधर गार्डन पहुंची. शोभायात्रा का समाज के लोगों ने रास्ते में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.

यह भी पढ़ें- भाजपा का कानून व्यवस्था को लेकर 23 अगस्त को राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन
धाकड़ समाज के अध्यक्ष ने बताया कि समाज खेती से जुड़ा हुआ है. धरणीधर भगवान ने इस धरती को हल लेकर इसको उपजाऊ बनाया है. उन्ही की आज जयंती मनाई जा रही है. जिसमें कोटा का पूरा समाज एकत्रित होकर धरणीधर भगवान की जयंती मना रहा है. शोभायात्रा के पश्चात धाकड़ समाज के विसिष्ठजन का सम्मान किया गया.

Intro:धाकड़ समाज ने मनाई धरणी धर जयन्ती, निकाली भव्य शोभायात्रा।
कोटा शहर में धाकड़ समाज ने धरणीधर जयंती पर शोभायात्रा निकाली जिसमें सेकड़ो युवक वाहन रैली के रूप में चल रहे थे।वही महिलाये सर पर कलश लेकर नाचती गाती शोभायात्रा में चल रही थी।वही कृष्ण बलराम की विभिन्न झांकिया भी सम्मिलित थी।केशवपुरा से रवाना हुई शोभायात्रा खड़े गणेश जी स्थित धरणीधर गार्डन पहुची।शोभायात्रा का समाज के लोगो ने रास्ते मे पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।वही धरणीधर गार्डन में समाज के विशिष्ठ लोगो का सम्मान किया।
Body:धरणीधर जयन्ती के मौके पर धाकड़ समाज की शोभायात्रा का भव्य नजारा देखने को मिला।वही समाज के पदाधिकारी शोभायात्रा के आगे आगे चल रहे थे।उनके पीछे घोड़ो पर सवार पताका लिए चल रहे थे।वही दो झांकिया इसमे चल रही थी।बेंड की धुन पर सर पर कलश लेकर महिलाये नाचती हुई शोभायात्रा में चल रही थी।वही सबसे अंत मे सेकड़ो युवा वाहन रैली के रूप में धरणीधर के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।वही धाकड़ समाज के अध्यक्ष ने बताया कि धाकड़ समाज खेती से जुड़ा हुआ हैवही धरणीधर भगवान ने इस धरती को हल लेकर इसको उपजाऊ बनाया है।उन्ही की आज जयंती मनाई जा रही है।जिसमे आज कोटा का पूरा समाज एकत्रित होकर धरणीधर भगवान की जयंती मनाई जा रही है।उन्होंने कहा कि धाकड़ समाज के आराध्य देव के रूप में धरणीधर भगवान की पूजा कर जमीन में अच्छा अन्न उपजाऊ हो।इसी की कामना करते हुए आज यह जयन्ती मनाई जाती है।
Conclusion:शोभायात्रा के पश्चात धाकड़ समाज के विसिष्ठजन का सम्मान किया गया।
बाईट-हीरालाल नगर, अध्यक्ष धाकड़ समाज, पूर्व विधायक सांगोद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.