कोटा: कोटा शहर में जगह जगह पर निर्माण कार्य चल रहे हैं. इसी के चलते हादसे भी हो रहे हैं. आज हादसे का शिकार मवेशी हो गए. इसके बाद से ही बिजली सप्लाई को बंद कर दिया गया है. साथ ही फाल्ट खोजने में टीम जुटी हुई है. इसके चलते बोरखेड़ा थाना इलाके में करीब 4 घंटे से बिजली नहीं है.
स्थानीय लोगों ने निजी सीवरेज डाल रही कंपनी व बिजली सप्लाई कंपनी केईडीएल (KEDL) को इसके लिए जिम्मेदार बताया है. लोग आक्रोश में हैं. सूचना मिलने पर भाजपा नेता ओम खटाना (BJP Leader Om Khatana) और कांग्रेस नेता अजय दर्डा भी मौके पर पहुंचे. सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें-दहेज हत्या मामले में पति को 7 साल कारावास की सजा
प्रत्यक्षदर्थियों के मुताबिक घटना सुबह 8:30 बजे की है. जब यहां से गुजर रहीं 3 भैंसे करंट की चपेट में आ गईं. लोगों ने बताया कि सीवरेज डाल रही कंपनी की मशीन से रात के समय केबल कट गई थी. इसके बाद घंटो तक केईडीएल की अंडरग्राउंड सप्लाई लाइन को ठीक नहीं किया गया. जिसके चलते ही करंट फैला है.