ETV Bharat / city

NEET UG 2021: ऑल इंडिया कोटा एमबीबीएस और बीडीएस काउंसलिंग, बैंक स्ट्राइक के चलते रिपोर्टिंग डेट 31 मार्च की - NEET UG counselling for vacant MBBS seats

प्रदेश के गवर्नमेंट व प्राइवेट मेडिकल संस्थानों में 106 एमबीबीएस सीटें खाली (Vacant MBBS seats in government and private colleges in Rajasthan) हैं. जिनमें छह सरकारी मेडिकल कॉलेज की सीटें हैं. इनमें बाड़मेर, झालावाड़, भीलवाड़ा व कोटा में 1-1 व चूरू की 2 सीटें शामिल हैं. बैंक स्ट्राइक के चलते रिपोर्टिंग डेट 31 मार्च कर दी गई है.

NEET UG counselling for vacant MBBS seats
राजस्थान में खाली 106 एमबीबीएस सीटों के लिए 30 व 31 मार्च को होगी काउंसलिंग
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 8:32 PM IST

Updated : Mar 29, 2022, 7:27 PM IST

कोटा. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने ऑल इंडिया मापअप राउंड काउंसलिंग में सफल विद्यार्थियों के लिए आवंटित मेडिकल संस्थान को रिपोर्टिंग की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नोटिफिकेशन के अनुसार 28 और 29 मार्च को बैंक स्ट्राइक के मद्देनजर विद्यार्थी हित को ध्यान में रखते हुए रिपोर्टिंग की अंतिम तारीख 29 मार्च से बढ़ा कर 31 मार्च कर दी गई है. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी कल 31 मार्च शाम 5 बजे तक रिपोर्टिंग की प्रक्रिया कर सकते हैं.

बता दें, राजस्थान स्टेट मेडिकल व डेंटल काउंसलिंग बोर्ड ने 85 फीसदी स्टेट कोटा के लिए एमबीबीएस व बीडीएस काउंसलिंग की डेट्स की घोषणा की (NEET UG counselling for vacant MBBS seats) है. इसके तहत राजस्थान में अभी भी 106 एमबीबीएस सीटें खाली हैं. इसके लिए काउंसलिंग मॉप-अप राउंड के जरिए होगी.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि मॉप-अप राउंड के लिए वेकेंट सीट मैट्रिक्स जारी की गई है. इसके अनुसार प्रदेश के गवर्नमेंट व प्राइवेट मेडिकल संस्थानों में 106 एमबीबीएस सीटें खाली हैं. जिनमें छह सरकारी मेडिकल कॉलेज की सीटें हैं. इनमें बाड़मेर, झालावाड़, भीलवाड़ा व कोटा में 1-1 व चूरू की 2 सीटें शामिल हैं. शर्मा ने बताया कि प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की 100 एमबीबीएस सीटें खाली हैं. इनमें से 61 जनरल एमबीबीएस व 39 मैनेजमेंट एमबीबीएस सीटें हैं. मॉप-अप राउंड में एनआरआई सीट उपलब्ध नहीं है.

पढ़ें: Guideline of MCC : MBBS व BDS काउंसलिंग के लिए माइग्रेशन सर्टिफिकेट नहीं होने पर एडमिशन रद्द नहीं करें मेडिकल कॉलेज

स्टेट काउंसलिंग का भी बदला शेड्यूलः राजस्थान के मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड ने भी मंगलवार को एक नया शेड्यूल जारी किया है. जिसके तहत ऑफलाइन सीट अलॉटमेंट व ओरिजिनल डॉक्यूमेंट सबमिशन की प्रक्रिया 3 व 4 अप्रैल को जयपुर स्थित आरयूएचएस कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज में होगी. सीट आवंटन में सफल विद्यार्थियों की फिजीकल रिपोर्टिंग 3 से 6 अप्रैल तक होगी।

कोटा. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने ऑल इंडिया मापअप राउंड काउंसलिंग में सफल विद्यार्थियों के लिए आवंटित मेडिकल संस्थान को रिपोर्टिंग की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नोटिफिकेशन के अनुसार 28 और 29 मार्च को बैंक स्ट्राइक के मद्देनजर विद्यार्थी हित को ध्यान में रखते हुए रिपोर्टिंग की अंतिम तारीख 29 मार्च से बढ़ा कर 31 मार्च कर दी गई है. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी कल 31 मार्च शाम 5 बजे तक रिपोर्टिंग की प्रक्रिया कर सकते हैं.

बता दें, राजस्थान स्टेट मेडिकल व डेंटल काउंसलिंग बोर्ड ने 85 फीसदी स्टेट कोटा के लिए एमबीबीएस व बीडीएस काउंसलिंग की डेट्स की घोषणा की (NEET UG counselling for vacant MBBS seats) है. इसके तहत राजस्थान में अभी भी 106 एमबीबीएस सीटें खाली हैं. इसके लिए काउंसलिंग मॉप-अप राउंड के जरिए होगी.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि मॉप-अप राउंड के लिए वेकेंट सीट मैट्रिक्स जारी की गई है. इसके अनुसार प्रदेश के गवर्नमेंट व प्राइवेट मेडिकल संस्थानों में 106 एमबीबीएस सीटें खाली हैं. जिनमें छह सरकारी मेडिकल कॉलेज की सीटें हैं. इनमें बाड़मेर, झालावाड़, भीलवाड़ा व कोटा में 1-1 व चूरू की 2 सीटें शामिल हैं. शर्मा ने बताया कि प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की 100 एमबीबीएस सीटें खाली हैं. इनमें से 61 जनरल एमबीबीएस व 39 मैनेजमेंट एमबीबीएस सीटें हैं. मॉप-अप राउंड में एनआरआई सीट उपलब्ध नहीं है.

पढ़ें: Guideline of MCC : MBBS व BDS काउंसलिंग के लिए माइग्रेशन सर्टिफिकेट नहीं होने पर एडमिशन रद्द नहीं करें मेडिकल कॉलेज

स्टेट काउंसलिंग का भी बदला शेड्यूलः राजस्थान के मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड ने भी मंगलवार को एक नया शेड्यूल जारी किया है. जिसके तहत ऑफलाइन सीट अलॉटमेंट व ओरिजिनल डॉक्यूमेंट सबमिशन की प्रक्रिया 3 व 4 अप्रैल को जयपुर स्थित आरयूएचएस कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज में होगी. सीट आवंटन में सफल विद्यार्थियों की फिजीकल रिपोर्टिंग 3 से 6 अप्रैल तक होगी।

Last Updated : Mar 29, 2022, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.