कोटा. अभिभाषक परिषद हर साल की तरह, इस साल भी अधिवक्ता खेल सप्ताह का आयोजन कर रहा है. 31 जनवरी से शुरू हुए खेल सप्ताह का आगामी 7 फरवरी 2021 को समापन होगा.
आयोजन समिति के सदस्य विशाल जोशी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी वकीलों के खेल सफ्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें क्रिकेट के अलावा बैडमिंटन, चेस, कैरमबोर्ड और टेबल टेनिस सहित कई अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित होती हैं. उन्होंने बताया कि इस साल कोरोना के चलते आठ टीमों का ही चयन किया गया है. पिछले मैचों में 12 टीम हुआ करती थीं.
यह भी पढ़ें: कोटा: मंडाना कस्बे में 2 साल से बंद पड़ा है CHC, राजावत की अगुवाई में प्रदर्शन कर दी चेतावनी
इनमें चार-चार टीमों में बांटकर मैच कराए जा रहे हैं. हर पुल के दो-दो मैच कराए जा रहे हैं. बुधवार को खेल का दूसरा दिन रहा, जिसमें दो मैच कराए गए. इसमें ग्रीन और येलो के बीच मैच हुआ. इसके बाद इनमें से जो टीमें जीतेंगी, उनके बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा और 7 फरवरी 2021 को फाइनल के बाद समापन होगा.