कोटा. शहर की सड़कों पर मगरमच्छ विचरण करते नजर आ रहे हैं. वहीं वन विभाग की टीम इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. मंगलवार देर रात को किशोरपुरा दशहरा मैदान के पास सड़क पर विचरण करते मगरमच्छ को देखकर वाहन चालकों ने अपने वाहनों को रोक दिया. जब गाड़ियों की हेडलाइट उस पर डाली गई तब वह पास में बह रहे सजिदेहड़ा नाले में उतर गया.
पढ़ें- 'चायवाला' सुनते ही अब भी कितना भड़कते हैं मणिशंकर, यकीन न हो तो देख लीजिए वीडियो
किशोरपुरा दशहरा मैदान जब मगरमच्छ सड़क पर दिखाई दिया वहां से गुजर रहे पटनपोल निवासी तौफीक की नजर उस पर पड़ी तो उसने कार को साइड में रोक दिया. करीब 20 मिनट तक वह गाड़ी बंद कर वहीं खड़े रहे. बाद में जब उस पर गाड़ी की हेडलाईट डाली गई तो उस में हलचल हुई और वह रोड पार कर पास में ही बह रहे नाले में चला गया. इसके बाद ही वाहनों की आवाजाही शुरू हुई. आये दिन शहर में मगरमच्छ दिखने से शहर के लोगों मे दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं वन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.