ETV Bharat / city

कोटा की सड़कों पर घूम रहे मगरमच्छ, लोग आए दहशत में - कोटा में सड़क पर मगरमच्छ

कोटा में मंगलवार देर रात किशोरपुरा दशहरा मैदान के पास एक मगरमच्छ सड़क पर घूमता नजर आया. जिससे लोगों में दहशत का महौल हो गया. वहीं वन विभाग की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है.

किशोरपुरा दशहरा मैदान के पास सड़क पर नजर आया मगरमच्छ
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 10:53 AM IST

कोटा. शहर की सड़कों पर मगरमच्छ विचरण करते नजर आ रहे हैं. वहीं वन विभाग की टीम इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. मंगलवार देर रात को किशोरपुरा दशहरा मैदान के पास सड़क पर विचरण करते मगरमच्छ को देखकर वाहन चालकों ने अपने वाहनों को रोक दिया. जब गाड़ियों की हेडलाइट उस पर डाली गई तब वह पास में बह रहे सजिदेहड़ा नाले में उतर गया.

पढ़ें- 'चायवाला' सुनते ही अब भी कितना भड़कते हैं मणिशंकर, यकीन न हो तो देख लीजिए वीडियो

किशोरपुरा दशहरा मैदान जब मगरमच्छ सड़क पर दिखाई दिया वहां से गुजर रहे पटनपोल निवासी तौफीक की नजर उस पर पड़ी तो उसने कार को साइड में रोक दिया. करीब 20 मिनट तक वह गाड़ी बंद कर वहीं खड़े रहे. बाद में जब उस पर गाड़ी की हेडलाईट डाली गई तो उस में हलचल हुई और वह रोड पार कर पास में ही बह रहे नाले में चला गया. इसके बाद ही वाहनों की आवाजाही शुरू हुई. आये दिन शहर में मगरमच्छ दिखने से शहर के लोगों मे दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं वन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

कोटा. शहर की सड़कों पर मगरमच्छ विचरण करते नजर आ रहे हैं. वहीं वन विभाग की टीम इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. मंगलवार देर रात को किशोरपुरा दशहरा मैदान के पास सड़क पर विचरण करते मगरमच्छ को देखकर वाहन चालकों ने अपने वाहनों को रोक दिया. जब गाड़ियों की हेडलाइट उस पर डाली गई तब वह पास में बह रहे सजिदेहड़ा नाले में उतर गया.

पढ़ें- 'चायवाला' सुनते ही अब भी कितना भड़कते हैं मणिशंकर, यकीन न हो तो देख लीजिए वीडियो

किशोरपुरा दशहरा मैदान जब मगरमच्छ सड़क पर दिखाई दिया वहां से गुजर रहे पटनपोल निवासी तौफीक की नजर उस पर पड़ी तो उसने कार को साइड में रोक दिया. करीब 20 मिनट तक वह गाड़ी बंद कर वहीं खड़े रहे. बाद में जब उस पर गाड़ी की हेडलाईट डाली गई तो उस में हलचल हुई और वह रोड पार कर पास में ही बह रहे नाले में चला गया. इसके बाद ही वाहनों की आवाजाही शुरू हुई. आये दिन शहर में मगरमच्छ दिखने से शहर के लोगों मे दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं वन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

Intro:कोटा शहर बना जंतुआलय,सड़को पर विचरण करते नजर आ रहे हैं मगरमच्छ।शाहरवासियो में बना दहशत का माहौल।
देररात किशोरपुरा दशहरा मैदान के पास सड़क पर नजर आया मगरमच्छ।
कोटा शहर में अब मगरमच्छ सड़को पर विचरण करते नजर आ रहे है। वही वनविभाग की टीम इस ओर कोई ध्यान नही दे रही है।वही मंगलवार देर रात को किशोरपुरा दशहरा मैदान के पास सड़क पर विचरण करते मगरमच्छ को देखकर वाहन चालकों ने अपने वाहनों को रोक दिया।जब गाड़ियों की हेडलाइट उस पर डाली गई तब वह पास में बह रहे सजिदेहड़ा नाले में उतर गया।
Body:शहर में किशोरपुरा दशहरा मैदान के पास मंगलवार देर रात को एक मगरमच्छ सड़क पर दिखाई दिया।वहां से गुजर रहे पटनपोल निवासी तौफीक की नजर उस पर पड़ी तो उसने कार को साइड में रोक दिया।करीब20 मिनट तक वह गाड़ी बंद कर वही खड़े रहे।बाद में जब उस पर गाड़ी की हेडलाईट डाली गई तो उस मे हलचल हुई।और वह रोड़ पार कर पास में ही बह रहे नाले में चला गया।इसके बाद ही वाहनों की आवाजाही शुरू हुई।
Conclusion:आये दिन शहर में मगरमच्छ दिखने से शहर के लोगो मे दहशत का माहौल बना हुआ है।वही वनविभाग इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.