कोटा. बारिश का मौसम शुरू होते ही कोटा शहर में मगरमच्छ की धमाचौकड़ी शुरू हो गई है. 2 दिन पहले शहर के दो अलग-अलग कॉलोनियों में दो मगरमच्छ वन विभाग ने पकड़े थे. बुधवार को एक बार फिर 3 फीट लंबा मगरमच्छ वन विभाग की टीम ने शहर के नया नोहरा इलाके से पकड़ा, जिसे चंबल नदी में छोड़ दिया गया है.
लाडपुरा रेंज के रेंजर संजय नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को भी बोरखेड़ा स्थित आकाश नगर में खाली प्लॉट में मगरमच्छ दिखाई दिया था. इस प्लॉट में पानी भरा होने से रेस्क्यू करने में काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा. उन्होंने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि दूसरा बोरखेड़ा कॉलोनी में भी मगरमच्छ की सूचना पर टीम को मौके पर भेज कर रेस्क्यू किया गया था.
पढ़ें- SDRF की टीम ने 8 घंटे की कड़ी मशकक्त के बाद नदी से निकाला युवक का शव
वहीं, एक बार फिर बुधवार को नया नोहरा में एक मगरमछ दिखने पर लोगों में भय व्याप्त हो गया. लोगो ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारियों ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को चंबल में छोड़ा. रेस्क्यू टीम के प्रभारी वीरेंद्र सिंह हाडा के मुताबिक यह मगरमच्छ नया नोहरा स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान के पार्क में आ गया था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करते हुए उसे पकड़ा. हालांकि, मगरमच्छ की ओर से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है.