ETV Bharat / city

कोटा: SSB से शिफ्ट होगा कोविड-19 हॉस्पिटल, नए अस्पताल में ले जाने की योजना - कोरोना वायरस

कोटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में कोविड-19 डेडिकेटेड हॉस्पिटल संचालित किया जा रहा है. अब मरीजों की संख्या लगातार कम होने के चलते इससे एसएसबी बिल्डिंग से कोविड-19 अस्पताल को शिफ्ट किया जाएगा. अब इसे नए अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा.

कोटा समाचार, Kota News, कोरोना न्यूज, Corona News
एसएसबी से शिफ्ट होगा कोविड-19 हॉस्पिटल
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 11:46 AM IST

कोटा. कोटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में कोविड-19 डेडिकेटेड हॉस्पिटल संचालित किया जा रहा है. मरीजों की संख्या लगातार कम होने के चलते अब एसएसबी बिल्डिंग से कोविड-19 अस्पताल को शिफ्ट किया जाएगा. इसकी तैयारी भी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने शुरू कर दी है. इसे पहले मेडिकल कॉलेज को नए अस्पताल में ही शिफ्ट किया जाएगा. इसके बाद नई बिल्डिंग को कोविड-19 में तब्दील किया जाएगा. इसके लिए रेलवे हॉस्पिटल और ईएसआई अस्पताल में भी शिफ्ट करने का प्लान चल रहा है.

एसएसबी से शिफ्ट होगा कोविड-19 हॉस्पिटल

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि पहले अस्पताल में कोविड-19 का उपचार शुरू किया जाएगा. इसके बाद सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक को खाली किया जाएगा. नए अस्पताल में जिरियाट्रिक ब्लॉक भी है, जहां कोविड-19 के मरीजों को सुविधा मिलेगी. वहां पर 30 से 40 मरीज आसानी से रखे जा सकते हैं. इसके अलावा ज्यादा जरूरत हुई तो अस्पताल के वार्ड भी रिजर्व रखे गए हैं. जिनका एंट्रेंस अलग किया जा सकेगा. बेड कम पड़ेंगे तो रेलवे हॉस्पिटल को कोविड-19 के सेंटर बनाने पर विचार चल रहा है. वहां 100 बैड है, इसके अलावा ईएसआई अस्पताल पर भी चर्चा की जा रही है.

यह भी पढ़ें- जयपुर: बीलवाड़ी घाटी में हुई 40 लाख की लूट का पर्दाफाश, 4 बदमाशों से 17 लाख बरामद

1.15 करोड़ के उपकरण खरीदे...

नेशनल हेल्थ मिशन के जरिए जिला स्वास्थ्य समिति ने एक करोड़ 15 लाख रुपए मेडिकल कॉलेज के लिए स्वीकृत किए हैं, इसमें मशीनरी की खरीद होगी. जिनमें वेंटिलेटर, एक्स-रे मशीन, वाटर कूलर और जेरॉक्स मशीन के साथ अन्य उपकरण भी खरीदे जाएंगे. जिन्हें कोविड-19 सेंटर पर स्थापित किया जाएगा. एक्स-रे मशीन कोरोना मरीजों के लिए डेडिकेटेड होगी, जिसमें सबकुछ ऑटोमेटेड होगा. उसमें बिना हाथ लगाए एक्स-रे हो जाएगा, जिससे मरीजों का संक्रमण स्टाफ तक नहीं पहुंच पाएगा.

कोटा. कोटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में कोविड-19 डेडिकेटेड हॉस्पिटल संचालित किया जा रहा है. मरीजों की संख्या लगातार कम होने के चलते अब एसएसबी बिल्डिंग से कोविड-19 अस्पताल को शिफ्ट किया जाएगा. इसकी तैयारी भी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने शुरू कर दी है. इसे पहले मेडिकल कॉलेज को नए अस्पताल में ही शिफ्ट किया जाएगा. इसके बाद नई बिल्डिंग को कोविड-19 में तब्दील किया जाएगा. इसके लिए रेलवे हॉस्पिटल और ईएसआई अस्पताल में भी शिफ्ट करने का प्लान चल रहा है.

एसएसबी से शिफ्ट होगा कोविड-19 हॉस्पिटल

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि पहले अस्पताल में कोविड-19 का उपचार शुरू किया जाएगा. इसके बाद सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक को खाली किया जाएगा. नए अस्पताल में जिरियाट्रिक ब्लॉक भी है, जहां कोविड-19 के मरीजों को सुविधा मिलेगी. वहां पर 30 से 40 मरीज आसानी से रखे जा सकते हैं. इसके अलावा ज्यादा जरूरत हुई तो अस्पताल के वार्ड भी रिजर्व रखे गए हैं. जिनका एंट्रेंस अलग किया जा सकेगा. बेड कम पड़ेंगे तो रेलवे हॉस्पिटल को कोविड-19 के सेंटर बनाने पर विचार चल रहा है. वहां 100 बैड है, इसके अलावा ईएसआई अस्पताल पर भी चर्चा की जा रही है.

यह भी पढ़ें- जयपुर: बीलवाड़ी घाटी में हुई 40 लाख की लूट का पर्दाफाश, 4 बदमाशों से 17 लाख बरामद

1.15 करोड़ के उपकरण खरीदे...

नेशनल हेल्थ मिशन के जरिए जिला स्वास्थ्य समिति ने एक करोड़ 15 लाख रुपए मेडिकल कॉलेज के लिए स्वीकृत किए हैं, इसमें मशीनरी की खरीद होगी. जिनमें वेंटिलेटर, एक्स-रे मशीन, वाटर कूलर और जेरॉक्स मशीन के साथ अन्य उपकरण भी खरीदे जाएंगे. जिन्हें कोविड-19 सेंटर पर स्थापित किया जाएगा. एक्स-रे मशीन कोरोना मरीजों के लिए डेडिकेटेड होगी, जिसमें सबकुछ ऑटोमेटेड होगा. उसमें बिना हाथ लगाए एक्स-रे हो जाएगा, जिससे मरीजों का संक्रमण स्टाफ तक नहीं पहुंच पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.