कोटा. भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध भारतीय डाक कर्मचारी संघ की तरफ से शुक्रवार को कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इसमें कोटा मंडल के डाक कर्मचारियों ने भाग लिया. जिनमें बारां, झालावाड़ और कोटा जिले के कर्मचारी शामिल थे. यह कर्मचारी करीब 100 से ज्यादा इलाकों में डाक का वितरण और अन्य डाक सेवाओं से जुड़े कार्यो को करते हैं. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री और अजमेर से विधायक वासुदेव देवनानी मौजूद रहें.
कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय डाक कर्मचारी संघ कोटा के अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा ने की. इसके अलावा भारतीय डाक कर्मचारी संघ अजमेर के रीजनल सचिव नरेंद्र अग्रवाल भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. इस दौरान करीब 300 से ज्यादा डाक विभाग के कार्मिकों को सम्मानित किया गया. जिन्होंने कोविड-19 के दौर में भी अलग इलाकों में जाकर खतरे के बावजूद डाक का वितरण किया.
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और दौसा के सांसद जसकौर मीणा ने भी वर्चुअल तरीके से कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान वासुदेव देवनानी ने कहा कि कोविड-19 के दौरान अन्य कोरोना वारियर्स की तरह ही डाक कार्मिकों ने भी महत्वपूर्ण सेवाएं दी है. उन्होंने कहा कि मेरे पिता डाक कर्मचारियों के रूप में सेवाएं दी थी. इसलिए मेरा भावनात्मक लगाव इन सब लोगों के साथ है. यह सभी कोरोना वॉरियर्स दूरदराज के क्षेत्रों में जाकर अपनी जान की परवाह किए बिना राशि और मनी ऑर्डर पहुंचाते रहे हैं और अच्छी भूमिका इन्होंने दी है, जो कि सराहनीय है.
इसके साथ ही भारतीय डाक कर्मचारी संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन के सत्र भी आयोजित किए गए. जिसमें डाक कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की गई. उनके लिए समाधान पर भी बातचीत की गई है.