कोटा. जिले में कोरोना से मौत का सिलसिला जारी है. कोटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती 2 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं दोनों मरीजों की मौत के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा जिले में 12 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों को मिलाकर कोटा में अब तक कुल 765 पॉजिटिव केस हो चुके हैं.
जानकारी के अनुसार साजिदेहड़ा किशोरपुरा मस्जिद निवासी एक 72 साल के बुजुर्ग की 29 जून को तबीयत खराब हुई थी. ऐसे में उनकी बेटी डॉक्टर के घर पर दिखाने ले गई, जहां पर डॉक्टर ने बुजुर्ग का इलाज किया. इसके बाद मंगलवार दोपहर को बुजुर्ग मरीज की तबीयत और खराब हो गई.
यह भी पढ़ें. कोटा: शहीद स्मारक के अधूरे कार्य को लेकर भाजपा ने किया प्रदर्शन
जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां पर शाम को उनकी मौत हो गई. वहीं अस्पताल में उनकी कोरोना की जांच करवाई गई थी, जिसके रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
शुगर बढ़ने पर अस्पताल में करवाया मरीज को भर्ती
साथ ही दादाबाड़ी बसंत विहार निवासी 65 साल की बुजुर्ग महिला, जो शुगर की मरीज थी. मंगलवार को उनका शुगर लेवल बढ़ गया. महिला का शुगर 425 से ज्यादा होने पर परिजन उन्हें मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल ले गए. अस्पताल में बुजुर्ग महिला की दोपहर 3:15 बजे मौत हो गई. उनकी भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन मरीजों को मिलाकर अब तक कोटा में कोरोना से 24 लोगों की मौत हो गई है.
2 साल की बच्ची से लेकर 50 साल तक के व्यक्ति मिलें पॉजिटिव मिले
इसके अलावा जो लोग पॉजिटिव आए हैं. उनमें छावनी निवासी 50 साल के पुरुष, 10 साल की किशोरी और 40 साल महिला शामिल है. इसके अलावा कुन्हाड़ी इलाके में 5 साल का एक बच्चा, 2 साल की बालिका और 21 वर्षीय युवक पर पॉजिटिव मिला है.
यह भी पढ़ें. कोविड मरीजों की शिफ्टिंग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, अस्पताल में भूले सोशल डिस्टेंसिंग
डडवाड़ा निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति, श्रीपुरा निवासी 27 वर्षीय महिला, बजरंग कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय और तलवंडी निवासी 28 वर्षीय युवक संक्रमित मिले हैं.